मलेशिया मोटोजीपी : मारक्वेज ने जीता खिताब, रॉसी क्रैश होकर बाहर

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 05 नवम्बर 2018, 1:16 PM (IST)

सेपांग (मलेशिया)। मार्क मारक्वेज (रेपसोल होंडा) ने रविवार को यहां मलेशियन मोटो ग्रैंड प्रिक्स का खिताब अपने नाम कर लिया। इस सीजन स्पेनिश खिलाड़ी का यह नौवां खिताब है। उनके हमवतन एलेक्स रिंस (सुजुकी) और फ्रांस के जोहान जारको (मोवीस्टार यामाहा) क्रमश: दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे।

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, इटली के वैलेंटिनो रॉसी (यामाहा) ने रेस की शुरुआत में बढ़त बनाई लेकिन बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण उन्हें रेस से हटना पड़ा। 2018 वल्र्ड चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम कर चुके मारक्वेज ने छठे ग्रिड पर मिली पेनल्टी के बावजूद जीत दर्ज की। मावेरिक विनालेस (यामाहा) और दानी पेद्रोसा (होंडा) ने क्रमश: चौथा और पांचवां स्थान हासिल किया।

मुक्केबाज मनोज कुमार ने लंदन मे लॉन्च किया फैन ड्राइव

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

लंदन/नई दिल्ली। भारत के लिए ओलम्पिक खेल चुके मुक्केबाज मनोज कुमार ने लंदन मे रह रहे इंडियन स्पोर्ट्स फैन्स के साथ हरियाणा दिवस मनाया। वल्र्ड चैम्पियनशिप 2019 और टोक्यो 2020 के मद्देनजर इस खास मौके पर मनोज ने विशेष फैन ड्राइव लॉन्च किया। यह फैन ड्राइव लंदन के हारलिंग्टन स्पोर्ट्स सेंटर मे आयोजित कराया गया जहां मनोज मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद थे।

मनोज ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इंडियन स्पोट्र्स फैन्स कम्यूनिटी के साथ लंदन में बातचीत करके मुझे बेहद खुशी हो रही है और मैं दुनियाभर मे मौजूद भारतीय स्पोर्ट्स फैन्स से अपील करुंगा कि वे अधिक संख्या में आकर आपना समर्थन दें। इससे खिलाड़ी का मनोबल बढ़ेगा और साथ ही दुनियाभर में इंडियन स्पोट्र्स फैन्स कम्यूनिटी की एकता का स्ट्रांग मैसेज भी जाएगा।

हाल ही मे लंदन मे हुए इंडियन स्पोट्र्स फैन कम्यूनिटी की लॉन्चिंग पर हॉकी प्रदर्शनी (5 डेकेड्स 50 पिक्चर्स) का आयोजन लंदन में हो रहे महिला विश्व कप 2018 के मौके पर किया गया। इस प्रदर्शनी में भारतीय महिला हॉकी के पिछले 50 सालों का विवरण किया गया। इंडियन स्पोट्र्स फैन भारत की सबसे बड़ी स्पोट्र्स फैन कम्यूनिटी है जिसके सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर पर 71000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और न केवल भारत में बल्कि लंदन तथा न्यूजीलैड समेत 27 देशों मे फैला हुआ है।

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह