अमेरिकी प्रतिबंधों से ईरान के लोगों को परेशानी नहीं होगी : माइक पोम्पियो

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 05 नवम्बर 2018, 10:51 AM (IST)

वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने ईरान पर दोबारा प्रतिबंध लगाने के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि तेहरान के तेल, जहाज एवं बैंकिंग क्षेत्र पर कड़े प्रतिबंधों से वह आतंकवाद का समर्थन करना बंद करेगा। यह नए प्रतिबंध रविवार आधीरात से प्रभावी हो गए।

पोम्पियो ने नए प्रतिबंधों के प्रभावी होने से कुछ घंटों पहले फॉक्स न्यूज से कहा कि इस कदम से ईरान तेल बाजार से अलग-थलग हो जाएगा और इस कदम से वित्त क्षेत्र के 600 लोग और कंपनियां प्रभावित होंगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि इन प्रतिबंधों से ईरान के लोगों को परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा, ‘‘यह प्रतिबंध ईरान पर लगाए गए अब तक के सबसे कड़े प्रतिबंध हैं।’’

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अमेरिका के शीर्ष राजनयिक ने कहा कि नए प्रतिबंध ईरान के व्यवहार को बदलने और यह इजरायल व अन्य देशों की सुरक्षा के लिए लगाए गए हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तेहरान 2015 परमाणु समझौते से हटने के बाद इन प्रतिबंधों को दोबारा लगाया गया है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - यहां कब्र से आती है आवाज, ‘जिंदा हूं बाहर निकालो’