दीपावली पर सदस्यों को उपहार वितरण

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 04 नवम्बर 2018, 5:50 PM (IST)

जयपुर। प्रदेश के उद्योग आयुक्त डाॅ. समित शर्मा ने उद्योग विभाग कर्मचारी सहकारी समिति के सदस्यों को दीपावली के अवसर पर समिति की तरफ से दिए जाने वाले दीपावली उपहार वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उद्योग आयुक्त व सीएसआर और समिति के पदेन अध्यक्ष डाॅ. समित शर्मा ने कहा कि समिति के सदस्यों को उल्लेखनीय सेवाओं, उपलब्धियों व अन्य नवाचारों का संचालन करे ताकि समिति से और अधिक जुड़ाव हो सके।

समिति के अध्यक्ष एसएस शाह ने बताया कि 1964 में 30-36 सदस्यों से गठित इस समिति के 190 सदस्य हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा सदस्यों की ऋण आवश्यकताओं की पूर्ति करते हुए 5 लाख रु. व विशेष परिस्थितियों में एक लाख अतिरिक्त कुल 6 लाख रु. तक का ऋण दिया जा रहा हैं वहीं सदस्यों की जमाओं पर 7 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समिति का वार्षिक लाभ बढ़कर 5.59 लाख रहा है। उन्होंने सदस्यों को 15 प्रतिशत लाभांश देने की घोषणा की।

समिति के उपाध्यक्ष दीपेश जैन, सचिव डिल्लन सिंह, कोषाध्यक्ष अनिल जैन बताया कि समिति का वार्षिक टर्न ओवर बढ़कर करीब 2.59 करोड़ हो गया है। उन्होंने बताया कि समिति का नियमित आॅडिट हो रहा है और समिति द्वारा सदस्यों को लाभांश के साथ ही दीपावली व आमसभा के अवसर पर उपहार भी दिए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे