रिकॉर्डों में भारत पर भारी है वेस्टइंडीज, देखें हर T20 मैच की रिपोर्ट

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 04 नवम्बर 2018, 3:40 PM (IST)

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का अपने घर में जोरदार खेल जारी है। भारत ने दो मैच की टेस्ट सीरीज 2-0 से और पांच मैच की वनडे सीरीज 3-1 से जीती। अब दोनों देशों के बीच टी20 की जंग की बारी है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं, जबकि कैरेबियाई टीम की बागडोर कार्लोस ब्रेथवेट संभालेंगे। इस फॉर्मेट में वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी है।

उसने भारत को 5 बार हार का मजा चखाया, जबकि टीम इंडिया को 2 दफा ही जीत मिली है। एक मैच रद्द हो गया था। ओवरऑल देखें तो भारत ने अब तक कुल 104 टी20 मैच खेले हैं। इनमें से उसे 65 में जीत और 36 में हार मिली। एक मैच टाई और दो बेनतीजा रहे। दूसरी ओर, वेस्टइंडीज ने 101 टी20 मैच में से 47 जीते व इतने ही हारे हैं। तीन टाई खेले और चार बेनतीजा रहे।

अब हम देखेंगे भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए हर टी20 मैच का रिपोर्ट कार्ड :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1

कब : 12 जून 2009
कहां : लॉड्र्स
नतीजा : वेस्टइंडीज 8 गेंदों पहले 7 विकेट से जीता
मैन ऑफ द मैच : ड्वेन ब्रावो (38/4 विकेट, नाबाद 66 रन)

2

कब : 9 मई 2010
कहां : ब्रिजटाउन
नतीजा : वेस्टइंडीज 14 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : क्रिस गेल (98 रन)

3

कब : 4 जून 2011
कहां : पोर्ट ऑफ स्पेन
नतीजा : भारत 16 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : सुब्रमण्यम बद्रीनाथ (43 रन)

4

कब : 23 मार्च 2014
कहां : ढाका
नतीजा : भारत 2 गेंदों पहले 7 विकेट से जीता
मैन ऑफ द मैच : अमित मिश्रा (18/2 विकेट)


ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह

5

कब : 31 मार्च 2016
कहां : मुंबई
नतीजा : वेस्टइंडीज 2 गेंदों पहले 7 विकेट से जीता
मैन ऑफ द मैच : लेंडल सिमंस (नाबाद 82 रन)

6


कब : 27 अगस्त 2016
कहां : लॉडरहिल
नतीजा : वेस्टइंडीज 1 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : एविन लेविस (100 रन)

7


कब : 9 जुलाई 2017
कहां : किंगस्टन
नतीजा : वेस्टइंडीज 9 गेंदों पहले 9 विकेट से जीता
मैन ऑफ द मैच : एविन लेविस (नाबाद 125 रन)

नोट : 28 अगस्त 2016 को भारत-वेस्टइंडीज का टी20 मैच रद्द हो गया था।

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह