राजस्थान भाजपा की लाभार्थी पॉलिटिक्स, देखिये तस्वीरें.

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 04 नवम्बर 2018, 2:57 PM (IST)

जयपुर । राजस्थान में प्रदेश भाजपा की इन दिनों लाभार्थी पॉलिटिक्स जोर-शोर से चल रही है, जो भी कोई व्यक्ति या महिला कोई सी भी योजना,चाहे केंद्र सरकार की हो, या वसुंधरा सरकार की। अगर लाभार्थी है, तो सीएम वसुंधरा राजे लाभार्थी महिला के घर जाकर चाय पी रही है।


वहीं केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री और राजस्थान के चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने झालाना की कच्ची बस्ती जाकर लाभार्थी के घर भोजन किया। इसके अलावा लाभार्थी परिवार के साथ चाय भी पी। साथ ही पार्टी की तरफ से बधाई संदेश भी सौंपा।


आपको बता दे कि 4 नवंबर को पार्टी के बूथ महासम्पर्क अभियान का आखिरी दिन है। पार्टी ने हर बूथ पर लाभार्थी परिवार और अन्य घरों में जाकर केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों की जानकारी देते हुए भाजपा के पक्ष में विधानसभा चुनाव में वोट और समर्थन मांगा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इससे पहले पार्टी जयपुर में करोड़ों रुपये खर्च करके लाभार्थी जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर चुकी है।

ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम

यह भी पढ़े : इस लडकी का हर कोई हुआ दीवाना, जानें...