मेरी भगवान राम में आस्था, मंदिर बनेगा तो दीया जलाने जरूर जाऊंगा - भूपेंद्र सिंह हुड्डा

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 04 नवम्बर 2018, 1:52 PM (IST)

जयपुर । राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद के लिए भले ही राममंदिर कोई मुद्दा नहीं हो, लेकिन कांग्रेस पार्टी के नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा का कहना है कि मेरी आस्था भगवान राम में है और अगर राममंदिर बनेगा, तो दीया जलाने जरूर जाऊंगा। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुड्डा ने कहा कि हिन्दुओं के लिए राममंदिर आस्था का मुद्दा है। लेकिन भाजपा के लिए सिर्फ यह राजनीतिक मुद्दा है। जब-जब चुनाव आते है, भाजपा राममंदिर के मुद्दे का राजनीतिकरण कर देती है।
हुड़्डा ने कहा कि भाजपा सरकारें सिर्फ एक इवेंट मैनेजमेंट की तरह कार्य करती है, और हर मुद्दे पर विफल सरकार साबित होती है। चाहे रोजगार का मामला हो, कानून व्यवस्था का मामला हो या किसानों से जुड़ी मांगों का मामला हो, भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार हर मुद्दे पर विफल है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की लहर चल रही है और कांग्रेस पार्टी ही बहुमत के साथ सरकार बनायेगी। रही बात राजस्थान में मुख्यमंत्री कांग्रेस की तरफ से कौन बनेगा, यह बात कांग्रेस विधायक दल में तय होगी। लेकिन पहले कांग्रेस पार्टी का मकसद राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाना है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे