प्रो कबड्डी लीग 6 : यूपी योद्धा को घर में मिली दूसरी हार

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 04 नवम्बर 2018, 12:28 PM (IST)

ग्रेटर नोएडा। यूपी योद्धा प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में घरेलू चरण के दूसरे दिन भी हार का सिलसिला नहीं तोड़ा पाई। यूपी को शनिवार को शहीद विजय सिंह पथिक स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स में खेले गए मैच में बेंगलुरू बुल्स ने 35-29 से हराया। पहले हाफ में 15-20 से पीछे रहने वाली मेजबान टीम दूसरे हाफ में अंकों के अंतर को पाट नहीं पाई और हार गई।

पहले हाफ के शुरुआती मिनटों के अलावा यूपी की टीम कहीं भी बेंगलुरू के सामने टिक नहीं पाई। 13वें मिनट में यूपी ने स्कोर 13-13 से बराबर किया था लेकिन इसके बाद वो कभी भी बेंगलुरू की बराबरी नहीं कर पाई। प्रशांत कुमार राय ने यूपी के लिए सबसे अधिक सात अंक लिए। श्रीकांत जाधव ने पांच और सचिन कुमार ने चार अंक अपने खाते में डाले। बेंगलुरू बुल्स के लिए उसके स्टार खिलाड़ी रोहित कुमार ने दम दिखाया और 14 अंक लिए।

पवन सेहरावत ने छह अंक अपने खाते में डाले। रेड से यूपी ने 12 और बेंगलुरू ने 20 अंक अपने नाम किए। टैकल से दोनों टीमें 12-12 अंकों की बराबरी पर रहीं। ऑल आउट से दोनों टीमों ने 2-2 अंक लिए। यूपी ने तीन अतिरिक्त अंक भी अपने खाते में डाले तो वहीं एक अतिरिक्त अंक बेंगलुरू ने अपने खाते में डाला।

मुम्बा ने पुणे को दी मात

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ग्रेटर नोएडा। यु-मुम्बा ने शनिवार को प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में पुणेरी पल्टन को 31-22 के स्कोर से हरा दिया। शहीद विजय सिंह पथिक स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स में खेले गए मैच में मुम्बा ने शुरू से ही अपना दबदबा बनाए रखा और जीत हासिल की। पहले हाफ में वह 19-10 से आगे थी। दूसरे हाफ में उसने कभी भी पुणे को अपने आस-पास नहीं आने दिया। मुम्बा ने रेड से 11 अंक लिए तो वहीं टैकल से 14 अंक जुटाए। उसने दो बार पुणे को ऑल आउट किया साथ ही दो अतिरिक्त अंक भी अपने खाते में डाले।

पुणे की टीम रेड से सिर्फ सात अंक ले ही पाई। 12 अंक उसने टैकल से हासिल किए। साथ ही तीन अतिरिक्त अंक भी लिए। मुम्बा के लिए अभिषेक सिंह ने सात अपने खाते में डाले जिसमें से सभी टच प्वाइंट थे। सुरेंद्र सिंह और विनोद कुमार ने चार-चार अंक लिए। पुणे का कोई भी खिलाड़ी चार अंक से ज्यादा नहीं ले पाया। जीबी मोरे चार अंक लेकर उसके सर्वोच्च स्कोरर रहे। संदीप नरवाल ने तीन और दीपक कुमार दहिया ने दो अंक लिए।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता