प्रदेश में खादी फैशन मेलों का आयोजन होगा

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 03 नवम्बर 2018, 8:44 PM (IST)

चंडीगढ़ । हरियाणा खादी व ग्राम उद्योग बोर्ड द्वारा खादी उत्पादों को लोकप्रिय बनाने और इन्हें सहज रूप से लोगों को उपलब्ध करवाने के लिए वर्ष 2019 में खादी फैशन मेलों का आयोजन किया जाएगा। हरियाणा खादी व ग्राम उद्योग बोर्ड की चेयरपर्सन गार्गी कक्कड़ ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश का पहला आनलाइन खादी सेलिंग सेंटर का पहले ही शुभारंभ किया जा चुका है और जिला स्तर पर तथा प्रदेश से बाहर भी खादी सेलिंग स्टोरस भी खोले जाएंगे। कक्कड़ ने कहा कि बोर्ड के प्रयासों से ऑनलाइन खादी के बिक्री केन्द्र की शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि चरखे पर सूत कातने की बात अब बड़ा रूप ले चुकी है तथा खादी पहनना वर्तमान समय का फैशन बन गया है। यह प्रदेशवासियों के लिए बहुत ही गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में देशभर में ऑनलाइन का चलन दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और ऐसे समय में खादी बोर्ड ने भी अपनी उत्पादों की बिक्री की दिशा में पहल कर दी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के खादी उत्पाद की देश भर में पहचान कायम करने की ओर सार्थक प्रयास किए जाएंगे ताकि हरियाणा की खादी प्रदेश में ही नही अपितु विदेशों में भी लोकप्रियता की ओर बढ़े। उन्होंने कहा कि फरवरी में खादी बोर्ड को बने 50 साल हो जाएंगे।खादी बिक्री केन्द्र की शुरूआत करने के साथ साथ बोर्ड की ओर से ब्राण्ड-हर खादी- का लोगो एवं प्रतीक चिन्ह भी जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बोर्ड ने निर्णय लिया है कि इस प्रकार के स्टेार हरियाणा प्रांत के अन्य जिलों में प्राथमिकता के आधार पर खोले जाएगें तथा स्वंय सहायता समूहों से जोड़ा जाएगा। इसके साथ साथ खादी व ग्रामोद्योग के सामान को हरियाणा सरकार के अधीनस्थ विशेषकर पर्यटन निगम व अन्य बिक्री केन्द्रों पर भी उपलब्ध करवाया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे