खट्टर स्वास्थ्य सुविधाओं की दिल्ली से तुलना करें - केजरीवाल

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 03 नवम्बर 2018, 7:15 PM (IST)

नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को अपने हरियाणा समकक्ष मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिखकर अपने 'मोहल्ला क्लीनिक' और खट्टर की डिस्पेंसरियों का औचक निरीक्षण करने को कहा। केजरीवाल ने इस कदम को एक सकरात्मक बदलाव करार देते हुए कहा कि वह पहचान बनाने की राजनीति में नहीं लगे हैं, बल्कि राजनेता उनके द्वारा किए काम की चर्चा कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, "देश की राजनीति के लिए ये शुभ संकेत है। आज तक इस देश की राजनीति जाति और धर्म के नाम पर चलती थी। अब ये बदलेगा, अब जो लोग स्कूल या अस्पताल बनावाएंगे, जनता उनको वोट देगी ना कि जाति और धर्म की बात करने वालों को।"

केजरीवाल ने लिखा, "जब आपने मोहल्ला क्लीनिक को 'हल्ला क्लीनिक' बोला तो लोगों को दुख हुआ, इसलिए मैंने आपको चुनौती दी कि आप मोहल्ला क्लीनिकों का औचक निरीक्षण करने आइए और मैं भी हरियाणा की कुछ डिस्पेंसरियों का निरीक्षण करने आता हूं।"

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता ने यह भी कहा कि वह खट्टर के साथ क्लीनिकों का निरीक्षण करने के लिए जाएंगे और उनसे उनकी सुविधाजनक तारीखें देने को कहा।

केजरीवाल ने घोषित किया कि वह 12 नवंबर को हरियाणा की पांच डिस्पेंसरियों का दौरा करने आएंगे।

आप प्रमुख ने कहा, "अगर ये तारीख आपके लिए सुविधाजनक नहीं है तो मुझे अपनी सुविधा वाली तारीख बता दीजिए।"

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे