मैनचेस्टर सिटी के कोच गार्डियोला ने मेसी को लेकर दी यह सफाई

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 03 नवम्बर 2018, 6:18 PM (IST)

मैनचेस्टर। इंग्लिश प्रमियर लीग (ईपीएल) के मौजूदा चैम्पियन मैनेचेस्टर सिटी फुटबॉल क्लब के कोच पेप गार्डियोला का कहना है उन्होंने कभी भी अर्जेंटीना के करिश्माई फॉरवर्ड लियोनेल मेसी को अपनी टीम में लाने की कोशिश नहीं की। गार्डियोला स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना और जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख के भी कोच रहे चुके हैं।

बार्सिलोना में गार्डियोला के समय के दौरान मेसी उनकी टीम के अभिन्न अंग थे। ईएसपीएन के अनुसार, गार्डियोला ने स्पेनिश मीडिया की उस रिपोर्ट का भी खंडन किया जिसमें कहा गया था कि उन्होंने पिछले वर्ष वल्र्ड रिकॉर्ड फीस में मेसी को सिटी में शामिल करने का प्रयास किया था। गार्डियोला ने कहा कि मैं बार्सिलोना से हटने के बाद बायर्न म्यूनिख गया और फिर मैनचेस्टर सिटी आया।

मैंने कभी भी लियोनेल मेसी से बायर्न और यहां सिटी आने के लिए नहीं कहा। उन्होंने कहा, मैंने कभी भी दोनों क्लब के पास जाकर यह नहीं कहा कि मुझे यह खिलाड़ी चाहिए। मुझे जानकारी है कि यह खिलाड़ी बार्सिलोना के लिए कितना महत्वपूर्ण है।

भारत ने सैफ अंडर-15 चैम्पियनशिप में नेपाल को हराया

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

काठमांडू। भारतीय फुटबॉल टीम ने नेपाल को सैफ अंडर-15 चैम्पियनशिप में तीसरे पायदान के लिए खेले गए मुकाबले में शनिवार को यहां 1-0 से मात दी। मेहमान टीम के लिए मैच का एकमात्र गोल थालेचू वानलालरुतफेला ने पहले हाफ में दागा। मैच के पहले हाफ में दोनो टीमों ने गोल करने के अधिक मौके नहीं बनाए लेकिन भारत एक गोल करने में कामयाब रहा।

वानलालरुतफेला ने अपनी टीम के लिए 18वें मिनट में 18 गज के बॉक्स के अंदर से बेहतरीन गोल किया। इसके बाद, मेजबान टीम ने वापसी करने के प्रयास तेज कर दिए लेकिन भारत का डिफेंस भी मजबूती से डटा रहा। भारतीय गोलकीपर संतोष सिंह का शानदार प्रदर्शन रहा और उन्होंने कई मौकों पर मेजबान टीम को गोल नहीं करने दिया।

नेपाल को 72वें मिनट में बराबरी का गोल करने का बेहतरीन मौका मिला लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए। सेमीफाइनल में भारत को बांग्लादेश के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में हार का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता