गजब का ये चोर, ऐसे करता था चोरी, फिर करता था शुक्रिया

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 03 नवम्बर 2018, 3:09 PM (IST)

सूरत। अक्सर हमसभी ने फिल्मों में डायलॉग सुना है कि चोरों के भी अपने असूल होते हैं।  पहले तो लगा कि ये सिर्फ  डायलॉग होगा  लेकिन अब पता चल रहा है कि वाकई चोरों के पक्के असूल होते हैं। पिछले दिनों हमने एक चोर के बारे बताया आपको बताया था जिसमें एक चोर सप्ताह में एक ही दिन चोरी की वारदातों को अंजाम देता था।

वहीं अब एक और चोरी का मामला सामने आया है। यहां पर एक 24 वर्षीय जयंतीलाल उर्फ रमेश खेतमल जायसवाल आरोपी है। खबरों के मुताबिक, 24 वर्षीय जयंतीलाल राजस्थान के शेरगढ़ के देसू का रहने वाला है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इसकी वारदातों की जानकारी जो सामने आया है कि ये फ्लाइट से चोरी करने एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाता है।  हर वारदात के बाद ये भगवान के दर धार्मिक स्थलों पर जाकर उनका शुक्रिया अदा करता है।  चोरी के बाद पीडि़तों को फोन पर धमकी भी देता है कि उसके दाऊद इब्राहिम से संबंध  हैं। पांच साल में इसने सूरत के कई बड़े व्यवसायियों को निशाना बनाया है।

ये भी पढ़ें - वीडियो : पक्का पहले नहीं देखी होगी यह ‘हाईटेक चोरी’

सूरत के एक अपार्टमेंट में हाल ही में एक गृह प्रवेश का कार्यक्रम था। कार्यक्रम में कई मेहमान मौजूद थे लेकिन यह चोर यहां से 40 लाख रुपए से अधिक का सामान चोरी करके फरार हो गया। घर खाली पाकर रमेश ने चोरी के लिए लगभग पांच घंटे उस घर में बिताए।

उधर, पुलिस का कहना है कि चोरी गई सामान की कीमत और ज्यादा हो सकती है। पुलिस ने बताया कि चोर ने रेकी के लिए अपार्टमेंट के पास ही एक बड़े होटेल में कमरा लिया था।

ये भी पढ़ें - इस गांव में हर आदमी करोडपति, लेकिन गांव छोडते ही . . .