मुंबई-गोरखपुर साप्तहिक स्पेशल ट्रेन 3 फेरों में चलेगी

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 03 नवम्बर 2018, 2:19 PM (IST)

लखनऊ। पूर्वात्तर रेलवे दिवाली और छठ त्योहार के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर के बीच एक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन तीन फेरों में चलाने जा रहा है।
पूर्वात्तर रेलवे के मुख्य जनसंर्पक अधिकारी संजय यादव ने बताया कि रेलवे के फैसले के तहत 01115 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर साप्तहिक स्पेशल ट्रेन 3, 10 एवं 17 नवंबर दिन प्रत्येक शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस 12.45 बजे चलकर कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, दूसरे दिन इलाहाबाद व छिवकी स्टेशनों पर रुकते हुए वाराणसी से 5.30 बजे, मऊ से 8.32 बजे, भटनी से 10.10 बजे तथा देवरिया सदर से 10.30 बजे छूटकर गोरखपुर 11.35 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 01116 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 4, 11 एवं 18 नवंबर प्रत्येक रविवार को गोरखपुर से 14 बजे चलेगी और उसी रास्ते से वापस होते हुए तीसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस 12.35 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी की संरचना में शयनयान श्रेणी के 13, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 1, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 1, साधारण श्रेणी के 2 और एसएलआर के 2 कोचों सहित कुल 19 कोच लगाए जाएंगे।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे