कर्नाटक उप-चुनाव : 2 विधानसभा, 3 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 03 नवम्बर 2018, 08:26 AM (IST)

बेंगलुरु। कर्नाटक के दो विधानसभा क्षेत्र रामनगर और जामखंडी और तीन लोकसभा क्षेत्र बेल्लारी, शिमोगा और मांड्या उपचुनाव के लिए आज सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है। इन सीटों पर मुख्य रूप से मुकाबला बीजेपी और सत्तारूढ़ कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन में है। इस उप-चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की साख दांव पर है। शिमोगा सीट पर येदियुरप्पा के बेटे बीएस राघवेंद्र मैदान में हैं।

आज सुबह येदियुरप्पा अपने बेटे राघवेंद्र के साथ शिमोगा में आचार्य स्वामी मंदिर पहुंचे। मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने दावा किया कि पार्टी सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा, 101 प्रतिशत आश्वस्त हूं कि शिमोगा सीट पर मेरे बेटे की जीत होगी। हम बेल्लारी और जामखंड में भी जीत दर्ज करेंगे। हम सभी क्षेत्रों में पूर्ण बहुमत से जीतेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


आपको बता दें कि उपचुनाव के लिए वोटिंग से ठीक पहले बीजेपी को झटका लगा था। जब एक नवंबर को रामनगर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार एल. चंद्रशेखर ने पार्टी छोड़ दी। वह दोबारा कांग्रेस में लौट आए। वह रामनगर उप चुनाव लडऩे के लिए 10 अक्टूबर को बीजेपी में शामिल हुए थे। चंद्रशेखर मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी की पत्नी अनीता कुमारस्वामी (जेडीएस) के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे।

ये भी पढ़ें - अजब- गजबः बंद आंखों से केवल सूंघकर देख लेते हैं ये बच्चे