जयपुरवासियों को भा रहे हैं आरएसडीसी के हैण्डलूम उत्पाद

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 02 नवम्बर 2018, 9:30 PM (IST)

जयपुर। राज्य सरकार के उपक्रम राजस्थान हैण्डलूम डवलपमेंट कारपोरेशन द्वारा दीपावली के अवसर पर सी-स्कीम स्थित चौमू कोठी हाथकर्घा भवन में आयोजित हाथकर्घा उत्पादों की प्रदर्शनी दीपावली हैण्डलूम उत्सव में हैण्डलूम उत्पादों की जमकर खरीदारी हो रही है। 31 अक्टूबर से चार नवंबर तक आयोहिजत दीपावली हैण्डलूम उत्सव में प्रदेश के दस्तकारों व बुनकरों के उत्कृृष्ठ उत्पादप्रदर्शित किए गए है। राजस्थान हैण्डलूम डवलपमेंट कारपोरेशन के महाप्रबंधक नायाब खान ने बताया कि चौमू कोठी चौमू हाउस पर आयोजित गुरुवार को हैण्डलूम हाट में प्रातः 11 बजे से रात 7 बजे तक जयपुरवासियों को कोटा डोरिया साड़ी, हैण्ड ब्लॉक प्रिन्टेड व बुनाई का ड्र्ेस मेटेरियल, बेडशीट्स, बेडकवर्स, जयपुरी रजाईयां, खेस, टाईएण्ड डाई शॉल, लोई, दरियां व महिलाओें व युवाओें के रेडीमेड परिधान, प्रिन्टेड दुपट्टे, रिब रंगीन, सांगानेरी, अकोला, बाड़मेरी प्रिन्टस की बेडषीट्स, खेस, दरियों के साथ ही लेडीज एवं जेन्टस के हथकरघा गारमेंट्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हैण्डलूम उत्पाद विशेष छूट के साथ उपलब्ध कराए जा रहे हैं।नायाब खान ने बताया कि रविवार तक आयोजित दीपावली हैण्डलूम उत्सव में 30 प्रतिषत तक की विशेष छूट दी जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे