त्योहार के मौके पर होटलों में विशेष पैकेज

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 02 नवम्बर 2018, 8:44 PM (IST)

शिमला । राज्य संचालित हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह दिवाली के मौके पर राज्यभर में अपने होटलों में ठहरने वाले पर्यटकों के लिए विशेष पैकेज पेश कर रहा है।

एचपीटीडीसी के प्रबंध निदेशक कुमाद सिंह ने यहां आईएएनएस को बताया किएचपीटीडीसी होटल में दो रात ठहरने वाले मेहमानों को तीसरी रात मुफ्त में ठहरने की सुविधा दी जाएगी।

इसी तरह, तीन रातों तक ठहरने वालों को दो अतिरिक्त रातों तक ठहरने का तोहफा दिया जा रहा है।

त्योहार का विशेष पैकेज 3 से 11 नवंबर तक लागू होगा और बुकिंग भी ऑनलाइन की जा सकती है।

सेब और बेहतरीन पर्यटक स्थलों के रूप में पहचाना जाने वाले हिमाचल प्रदेश ने पिछले वर्ष 196 लाख पर्यटकों को आकर्षित किया है, जो इसकी आबादी का 2.9 गुना अधिक है।

राज्य के आर्थिक सर्वेक्षण 2017-18 के अनुसार, राज्य में 63 परिचालन हेलीपैड हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे