भ्रूण लिंग परीक्षण में लिप्त पांच दलालों को किया गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 02 नवम्बर 2018, 8:00 PM (IST)

जयपुर। राज्य पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ ने शुक्रवार को एक ही दिन में दो लगातार डिकाय आपरेशन कर भ्रूण लिंग जांच में लिप्त दो महिला दलालों सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। एक टीम ने पंजाब के मुक्तसर में तो दूसरी टीम ने चूरू के रतनगढ़ में डिकाय कार्यवाही को अंजाम दिया है। उल्लेखनीय है कि इन दोनों डिकाय कार्यवाहियों को मिलाकर अब तक 42 इंटरस्टेट सहित कुल 137 डिकाय आपरेशन किये जा चुके हैं।

पंजाब के मुक्तसर में तीन को लिया गिरफ्त में

मिशन निदेशक नवीन जैन ने बताया कि मुखबिर के माध्यम से सूचना मिल रही थी कि केवल सिंह नाम का एक दलाल पंजाब में नेटवर्क बनाकर हनुमानगढ़ व आसपास की गर्भवती महिलाओं की भ्रूण लिंग जांच कराने का अवैध कार्य करता है। उन्होंने बताया कि टीम ने सूचना को पुख्ता करने के बाद केवल सिंह से सम्पर्क साधा। दलाल केवल सिंह ने 53 हजार की राशि के एवज में पंजाब के मुक्तसर ले जाकर भ्रूण लिंग जांच करवाने को कहा। वह डिकाय गर्भवती महिला को मुक्तसर ले गया और वहां अन्य दलाल कुलदीप कौर एवं जगसीर सिंह से मिला।

मिशन निदेशक ने बताया कि ये तीनों दलाल मिलकर डिकाय गर्भवती को मुक्तसर स्थित धालीवाल हास्पिटल लेकर गये। जहां उन्होंने डा. पीएस भंडारी से साधारण सोनोग्राफी करवाई। बाहर आकर दलाल कुलदीप ने मनगढ़ंत रूप से भ्रूण लिंग के बारे में जानकारी दी। ईशारा मिलते ही टीम ने डिकाय आपरेशन कर तीनों दलाल हनुमानगढ़ के शाहपीनी निवासी 28 वर्षीय केवल सिंह, पंजाब-अबोहर के बजीरपुर निवासी 40 वर्षीय कुलदीप कौर एवं 45 वर्षीय जगसीर सिंह को गिरफ्तार कर डिकाय राशि के हू-ब-हू नम्बर नोट भी बरामद कर लिये हैं। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में डा. भंडारी की संलिप्तता नहीं पायी गयी है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

चूरू के रतनगढ़ में दो लोगों को किया गिरफ्तार

जैन ने बताया कि चूरू के रतनगढ़ में भी भ्रूण लिंग परीक्षण के ठगी का मामला सामने आया है। इस डिकाय आपरेशन में रतनगढ़ के गोरीसर निवासी दलाल राजेन्द्र प्रसार जांगिड़ एवं फतेहपुर रामगढ़ निवासी महिला दलाल संगीता शर्मा को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर इस डिकाय आपरेशन को अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि दलाल से 30 हजार रुपये में भ्रूण लिंग परीक्षण करवाने की बात तय हुयी। दलाल ने पहले डिकाय गर्भवती महिला को झुंझुनूं बुलाया और इसके बाद रतनगढ़ ले गयी। इसके बाद रतनगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में पहले डा. से सोनोग्राफी की पर्ची बनवायी एवं बाद में राजकीय चिकित्सालय के सामने स्थित निजी सोनोग्राफी सेंटर पर जाकर सामान्य सोनोग्राफी करवाते हुये बाहर आकर मनगढ़ंत रूप से भ्रूण लिंग के बारे में जानकारी दी। ईशारा मिलते ही टीम ने यहां दोनों दलाल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल