पेरिस मास्टर्स : केई निशिकोरी तीसरे राउंड में, इश्नर-ज्वेरेव भी जीते

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 01 नवम्बर 2018, 11:59 AM (IST)

पेरिस। जापान के स्टार टेनिस खिलाड़ी केई निशिकोरी ने बुधवार को पेरिस मास्टर्स के तीसरे राउंड में जगह बना ली है। उन्होंने दूसरे राउंड में फ्रांस के एड्रियान मानरिनो को 7-5, 6-4 से मात दी। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, वल्र्ड नंबर-11 निशिकोरी को मैच जीतने में एक घंटे 28 मिनट का समय लगा।

यह उनका मानरिनो के खिलाफ पहला मैच था। अगले दौर में निशिकोरी का मुकाबला सातवीं वरीय केविन एंडरसन और वल्र्ड नंबर-22 जॉर्जिया के निकोलोज बासिलाश्वली से होगा। वहीं आठवीं सीड अमेरिका के जॉन इश्नर ने कजाकिस्तान के मिखाइल कुकुशकिन को 6-3, 6-7 (2-7), 7-6 (7-1) से मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया।

वल्र्ड नंबर-9 इश्नेर गुरुवार को अगले दौर में रूस के कारेन खाचानोव के खिलाफ कोर्ट पर उतरेंगे। जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वरेव ने अमेरिका के टिएफोए को मात देकर अंतिम-16 में जगह बना ली है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ज्वेरेव ने टिएफोए को 6-4, 6-4 से मात दी। वे अगले दौर में स्पेन के फेलेसियानो लोपेज और अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्टजमैन के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे। ज्वेरेव के नाम तीन एटीपी मास्टर्स खिताब हैं। वे मेड्रिड ओपन-2018, रोजर्स कप-2017 और रोम मास्टर्स-2017 में जीत हासिल कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता