चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप निर्धारित समय में पूरी करें तैयारियां : आनंद कुमार

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 31 अक्टूबर 2018, 10:20 PM (IST)

जयपुर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव त्रुटि रहित, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ कराने के लिए अधिकारी टीम भावना के साथ कार्य करें। आम मतदाता भयमुक्त होकर मतदान कर सकें, इसके लिए आवश्यक कदम उठाने एवं मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं समय पर तैयार करने के निर्देश दिए।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक में उपस्थित जिला स्तरीय एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान दिए गए दायित्व समय पर पूरे किए जाएं। चुनाव आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप सभी तैयारियां निर्धारित समय पर गुणवत्ता के साथ पूरी करें। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव आयोग की थीम प्रत्येक दिव्यांग को मताधिकार के लिए जागरूक कर उन्हें आवश्यक सुविधाएं प्रदान कर मतदान बूथ पहुंचाने की है। इसके लिए सभी निर्वाचन अधिकारी मतदान केन्द्रों पर आवश्यक सुविधाएं समय पर तैयार करते हुए दिव्यांगजनों को सूचीबद्ध करें।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता की पालना में किसी तरह की शिथिलता नहीं बरती जाए। आवश्यक स्थानों पर चैकपोस्ट लगाकर चुनाव आयोग के निर्देशों की पालना के लिए एसएसटी, वीएसटी को भी लगातार सक्रिय रखा जाए। उन्होंने कहा कि संवेदनशील, अतिसंवेदनशील एवं भयग्रस्त मतदान केन्द्रों को चिन्हित कर वहां अतिरिक्त जाब्ता लगाने का प्लान तैयार करने एवं फ्लैगमार्च के साथ चौपाल आयोजित कर आम मतदाताओं को भयमुक्त होकर मतदान करने की बात कही।

संभागीय आयुक्त सुबीर कुमार ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारियों को चुनाव आयोग के निर्देशों की अक्षरशः पालना करते हुए सभी तैयारियां निर्धारित समय में पूरी करने के लिए प्लान बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।

आईजी हवा सिंह घुमरिया (कानून एवं व्यवस्था) पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी संयुक्त कार्य योजना बनाएं। आपस में बेहतर समन्वय रखते हुए अधिक से अधिक आपराधिक तत्वों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें। आम मतदाता भयमुक्त होकर अपने मत का प्रयोग करें, आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को पाबंद करने एवं चैकपोस्ट लगाकर अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह से अंकुश लगाना सुनिश्चित करें।

नवाचार अपनाएं




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी जिलों में नवाचार अपनाने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि इस प्रकार कार्य करें कि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित नही रहे। उन्होंने स्वीप गतिविधियों के साथ अन्य गतिविधियों में भी नवाचार अपनाने की बात कही।

शिकायतों का समय पर हो निराकरण




ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगाराम ने विभिन्न माध्यमों से चुनाव संबंधी प्राप्त होने वाली शिकायतों का समय पर पारदर्शिता के साथ निराकरण करने एवं विभिन्न अनुमतियों के लिए चुनाव आयोग के मापदण्डों की पालना करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा किसी-विजिल मोबाइल एप पर प्राप्त होने वाली शिकायतें निर्धारित समय पर निस्तारित की जाएं। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी एनएम पहाडिया ने विधानसभा चुनाव के लिए गठित सभी प्रकोष्ठों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवचरण मीना, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश वर्मा सहित सभी रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल