जीवन में सफलता का रहस्य है आत्मविश्वास : सरवीन चौधरी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 31 अक्टूबर 2018, 6:34 PM (IST)

धर्मशाला। खेलों का मानव जीवन में विशेष महत्व है, जिससे न केवल हमारा शारीरिक और मानसिक विकास होता है, बल्कि आपसी भाईचारा भी बढ़ता है। यह विचार शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सरवीन चौधरी ने बुधवार को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के बोह में नेहरू युवा केन्द्र, धर्मशाला तथा युवक मंडल मोरछ के संयुक्त तत्वावधान में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित दो दिवसीय खंड स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर व्यक्त किए।

सरवीन चौधरी ने कहा कि जीवन में आत्मविश्वास सफलता का रहस्य है। उन्होंने कहा कि हमें जीवन में किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत और लगन से कार्य करना चाहिए। शहरी विकास मंत्री ने कहा कि बोह और रूलेहड़ पंचायत के 28 घरों को प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत शामिल किया गया है। जिससे इन घरों को एक माह के भीतर बिजली के मुफ्त कनेक्शन दे दिए जाएंगे।

सरवीन चौधरी ने बताया कि रिड़कमार-बोह सड़क पर 3 किलोमीटर टायरिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है, जबकि शेष 5 किलोमीटर पर टायरिंग का कार्य आगामी गर्मियों के मौसम में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मनेड़ पुल की मरम्मत के कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है तथा इसके लिए धनराशि विभाग को उपलब्ध करवा दी गई है। उन्होंने बताया कि रिड़कमार-घटारण सड़क के सुधार के लिए 335 लाख रुपए की डीपीआर तैयार कर ली गई है, जिसके लिए शीघ्र धनराशि की व्यवस्था कर दी जाएगी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

शहरी विकास मंत्री ने क्लब की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 11 हजार तथा रस्साकसी में दो महिला मंडलों को 2500-2500 रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्थानीय चामुंडा युवक मंडल के सदस्यों ने मुख्य अतिथि को शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बीडीसी के चेयरमैन विजय कुमार, अधिशासी अभियंता रूमेल सिंह, एसडीओ सुशील धीमान, बीपीओ रैत सेठ राम, जेई मनोज धीमान, बीडीसी सदस्य विक्रमा देवी, अश्वनी चौधरी, अंजू ठाकुर, राकेश मनु, नेहरू युवा केन्द्र की संचालिका नीलम कुमारी, पंचायत प्रधान त्रिशला देवी, आशा देवी, भाजपा नेता रजनी ठाकुर सहित गणमान्य और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।


ये भी पढ़ें - प्यार और शादी के लिए तरस रही है यहां लडकियां!