मिलावटी डीजल का जखीरा पकड़ा, 3 गिरफ्तार, 4 टैंकर व 1 पिकअप जब्त

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 30 अक्टूबर 2018, 8:53 PM (IST)

जयपुर। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनावों व त्यौहारों को मध्यनजर रखते हुए समस्त थानाधिकारियों को गश्त करने के निर्देश है। इस दौरान झोटवाडा पुलिस को सूचना मिली थी कि ढहर के बालाजी स्टेशन के पीछे मेज फैक्ट्री के पास कुछ लोग भारत पेट्रोलियम के टैंकरों के बीच में एक पिकअप खडी कर डीजल में मिलावट कर रहे हैं।

पुलिस टीम ने मौके पर जाकर चैक किया तो आम रास्ते पर जो एक तरफ से बंद था। बंद वाले छोर पर 4-5 टैन्कर खडे हुए थे जिन पर भारत पेट्रोलियम लिखा था। उक्त टैन्करों की ओट में एक सफेद रंग की पिकअप गाडी खडी हुई थी। तो तीन चार व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे जिनको टीम द्वारा घेर कर पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मौके पर मिली बंद बाॅडी पिकअप का पीछे का फाटक खुला हुआ था जिसमें नीले व हरे रंग के ड्रम रखे हुए थे। एक ड्रम में ऊपर पाईप लगा हुआ था, जिस ड्रम में पाईप लगा हुआ था वह ड्रम आधा खाली था, दूसरा छोर एक टैंकर में लगा हुआ था। दोनों पाईप एक बिजली की मोटर से जुडे हुए थे। मोटर चल रही थी। मोटर को बंद करवाकर पिकअप में रखे हुए ड्रमों को बारी बारी से खुलवाकर चैक किया गया तो पिकअप में रखे 3 ड्रमों में तरल पदार्थ भरा हुआ था जिसको सूंघा तो ड्रमों में भरे हुए पदार्थों में से डीजल जैसी गंध आ रही थी। पिकअप के पास नीचे रखे हुए 7 बडे ड्रम व 7 छोटे जरिकेन के ढक्कन खुलवाकर सभी को बारी-बारी से चैक किया गया तो डीजल के 13 बडे ड्रम व 7 छोटे जरिकेन व चार टैंकर व एक पिकअप बंद बाॅडी तीन मोटर मय पाईप डीजल मिक्स करने के लिए पूछताछ में मुल्जिमानों ने बताया कि उक्त डीजल रेल्वे के यार्डो से चुराकर लाकर उसमें कैमिकल मिलाकर अन्यत्र जगह पर सप्लाई करते है।

ये है आरोपी

ये भी पढ़ें - कहां चली गई ये सुंदर बालाएं, आपको मिली क्या, ये हैं इनका हुलिया

हिम्मत सिंह राजपूत उम्र 27 साल निवासी गांव राजपूतों की ढाणी कस्बा कालवाड थाना कालवाड जयपुर, राधेश्याम चौधरी जाट उम्र 21 साल निवासी गांव श्रीपुरा थाना हरमाडा जिला जयपुर शमशेर जाति मुलसमान उम्र 32 साल निवासी गांव चोरी राम नगर थाना चोरी चोरा जिला गोरखपुर यूपी बरामद किया गया मुल्जिम योगेन्द्र सिंह एवं विक्रम सिह की तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें - इंजेक्शन देकर बच्चियों को किया जाता था जवान, पुलिस ने 11 लड़कियों को बचाया