यूं लगा आसमान से चांद उतर आया, कहां से आई ये परियां, सब एक से बढ़कर एक

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 29 अक्टूबर 2018, 9:55 PM (IST)

कोटा। ऐसा लग रहा था मंच पर आसमां से चांद उतर कर आ गया हैै। परियों की सुंदरता को देख लोग बिना पलके झपके निहारते रहे। ये मौका था राष्ट्रीय दशहरे मेले के मंच पर सोमवार को ब्राइडल मेकअप प्रतियोगिता हुई। विजयश्री रंगमंच पर रंगीन रौशनी के बीच प्रतिभागियों की प्रतिस्पर्धा दिखी। हर कोई सुंदरता के इस खिताब को उतारू दिखी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

करीब पौन घंटे चली इस प्रतियोगिता में कुल 14 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मंच से राजस्थानी लहंगा, राजपूती सूट, लहंगा सूट, कुर्ती सूट, सलवार सूट, कट ब्लाउज सूट, चुन्नी सूट, लाचा सहित कई आकर्षक परिधान में प्रतिभागियों ने मंच पर केटवॉक भी किया। इस प्रतियोगिता में दादाबाड़ी निवासी बरखा सक्सेना व विज्ञान नगर निवासी राहत समान अंकों के आधार पर प्रथम स्थान पर रहीं। वहीं, कंसुआ निवासी सोनी शर्मा द्वितीय स्थान पर वल्लभ नगर निवासी याशिका तृतीय स्थान पर रहीं। प्रतिभागियों में मनीषा कंवर, निकीता, विजय लक्ष्मी गुर्जर, इलमा, आलिया, रेहाना, फातिमा, रीना, रचना सोनी, ऋतु चौधरी ने भाग लिया।


ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम

अतिथि डॉ. अर्शी इकबाल व प्रियंका ने प्रशस्ती पत्र व स्मृति चिन्ह देकर विजेताओं को नवाजा। निर्णायक मंडल में शामिल मेला अधिकारी व उपायुक्त श्वेता फगेड़िया, डॉ. अर्शी इकबाल व प्रियंका ने प्रतिभागियों के श्रंृंगार एवं वेशभूषा का अवलोकन कर विजेताओं का चयन किया। इस मौके पर उपायुक्त नरेंद्र वर्मा, राजस्व अधिकारी दयावती सेन, मेला समिति सदस्य मीनाक्षी खंडेलवाल, मोनू कुमारी सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे। संचालन डॉ. रेणु श्रीवास्तव व गोपाल सोनी ने किया।

ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम

ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम