विधानसभा चुनाव 2018 के लिए चुनाव अधिकारियों की बैठक में दी जानकारी

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 28 अक्टूबर 2018, 10:46 PM (IST)

बारां। विधानसभा आम चुनाव 2018 के तहत गठित विभिन्न चुनाव प्रकोष्ठों के अधिकारियों की बैठक उपजिला निर्वाचन अधिकारी सुदर्शन सिंह तोमर की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय सभागार मंर हुई।

बैठक में विधानसभा चुनाव-2018 के तहत विभिन्न चुनाव प्रकोष्ठों द्वारा कार्य संबंधी जानकारी दी गई। एमसीएमसी प्रकोष्ठ के प्रभारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट प्रतिदिन भिजवाई जा रही है। आयुक्त नगर परिषद ने बताया कि आदर्श आचार संहिता की पालना में सभी होर्डिंग्स हटवा दिए हैं।

स्वीप नोडल प्रभारी भवानी सिंह पालावत ने स्वीप गतिविधियों की जानकारी देते हुए छोटे फ्लैक्स बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर लगाने की जानकारी दी। रिटर्निंग अधिकारी बारां ने मतदान केन्द्रों पर आवश्यक सामग्री भिजवाने के संबंध में जानकारी देते हुए निर्वाचन विभाग को 31 अक्टूबर तक रिपोर्ट भेजने की बात कही। इस अवसर पर चुनाव समन्वयक हीरालाल वर्मा, एमसीसी प्रकोष्ठ के प्रभारी हनुमान सिंह गुर्जर समेत विभिन्न चुनाव अधिकारी मौजूद थे।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे