अमृतसर रेल हादसे में घायलों को दिए सहायता राशि के चेक

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 28 अक्टूबर 2018, 8:36 PM (IST)

चंडीगढ़/अमृतसर। पंजाब के कैबिनेट मंत्रियों ब्रह्म मोहिंद्रा, स. नवजोत सिंह सिद्धू, स. साधु सिंह धर्मसोत और स. सुखबिन्दर सिंह सरकारिया ने रविवार को अमृतसर के पांच अस्पतालों में रेल हादसे में घायलों का हाल-चाल पूछा और सरकार द्वारा 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि के चेक दिए। आपको बता दें कि दशहरे की शाम अमृतसर में हुए रेल हादसे में 58 व्यक्तियों की मौत हो गई और 38 जख्मी हो गए थे, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
इस मौके पर सिविल अस्पताल अमृतसर और गुरु नानक अस्पताल द्वारा भर्ती मरीजों की की गई देखभाल और इलाज से खुश होकर स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा ने मरीजों के काम आने वाली मशीनरी खरीदने के लिए अपने ऐच्छिक फंड में से 10-10 लाख रुपए देने का ऐलान करते हुए कहा कि कोई भी मरीज इलाज से वंचित नहीं रहना चाहिए और हरेक मरीज को पूरी तरह तंदुरुस्त होने के बाद ही अस्पताल से छुट्टी दी जाए। उन्होंने इन अस्पतालों के डाक्टरों और पैरा मैडीकल स्टाफ द्वारा संकट के इस समय में दी गई सेवाओं पर संतुष्टि जताई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह द्वारा जहां पीड़ित परिवारों के पुनर्वास की हिदायतें जारी की गई हैं, वहीं जख्मियों के इलाज में किसी तरह की कमी न रहने के लिए भी कहा गया है। उन्होंने अमृतसर निगम द्वारा पीड़ित परिवारों के सदस्यों को नौकरी देने के किए ऐलान पर संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि यह इनका जीवन निर्वाह करने में सहायक होगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

स. सरकारिया ने इस मौके पर पंजाब सरकार द्वारा अमृतसर रेल हादसे के पीड़ितों की सार लेने के लिए किए विशेष यत्नों पर संतुष्टि जाहिर की और मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का आभार जताया।


ये भी पढ़ें - इस लडकी का हर कोई हुआ दीवाना, जानें...

स्थानीय निकाय मंत्री स. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पीड़ित परिवार उनके परिवार का हिस्सा हैं और इनके बच्चों की पढ़ाई और बुजुर्गों की देखभाल में कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।


ये भी पढ़ें - आपके हाथ में पैसा नहीं रूकता, तो इसे जरूर पढ़े

स्थानीय निकाय मंत्री स. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पीड़ित परिवार उनके परिवार का हिस्सा हैं और इनके बच्चों की पढ़ाई और बुजुर्गों की देखभाल में कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।


ये भी पढ़ें - आपके हाथ में पैसा नहीं रूकता, तो इसे जरूर पढ़े

इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर रवीन्द्र सिंह, सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी, सिविल सर्जन डॉ. हरदीप सिंह घई, एसडीएम राजेश शर्मा, सहायक कमिश्नर शिवराज सिंह बल्ल और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।


ये भी पढ़ें - आपके हाथ में पैसा नहीं रूकता, तो इसे जरूर पढ़े