विराट कोहली ने की इस दिग्गज की बराबरी, केवल इन 3 से ही हैं पीछे

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 28 अक्टूबर 2018, 3:44 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत को शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पुणे में खेले गए पांच मैच की सीरीज के तीसरे वनडे में 43 रन से हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 283 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम कप्तान विराट कोहली के शतक के बावजूद 47.4 ओवर में 240 रन पर ही ढेर हो गई।

कोहली ने 119 गेंदों पर 10 चौकों व एक छक्के की मदद से 107 रन बनाए। यह 29 वर्षीय कोहली के अंतरराष्ट्रीय करिअर का 62वां शतक है और वे इस मामले में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर आ गए हैं। कोहली के 73 टेस्ट में 24 और 214 वनडे में 38 शतक हो गए हैं। हालांकि वे अभी तक टी20 में शतक का खाता नहीं खोल पाए हैं।

अब हम देखेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में मिलाकर सर्वाधिक सैकड़े उड़ाने वाले 5 और बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सचिन तेंदुलकर (भारत)

मैच : 664
रन : 34357
औसत : 48.52
अर्धशतक : 164
शतक : 100
टॉप स्कोर : नाबाद 248 रन

रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया, आईसीसी)

मैच : 560
रन : 27483
औसत : 45.95
अर्धशतक : 146
शतक : 71
टॉप स्कोर : 257 रन

कुमार संगकारा (श्रीलंका, एशिया, आईसीसी)

मैच : 594
रन : 28016
औसत : 46.77
अर्धशतक : 153
शतक : 63
टॉप स्कोर : 319 रन


ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता

जेक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका, अफ्रीका, आईसीसी)

मैच : 519
रन : 25534
औसत : 49.10
अर्धशतक : 149
शतक : 62
टॉप स्कोर : 224 रन

हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका, विश्व)


मैच : 332
रन : 17995
औसत : 46.86
अर्धशतक : 83
शतक : 54
टॉप स्कोर : नाबाद 311 रन

नोट : श्रीलंका के महेला जयवर्धने ने भी 54 शतक लगाए थे।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता