यहां करवा चौथ का व्रत रखने पर हो जाती है पति की मौत! जानिए क्या है मामला

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 27 अक्टूबर 2018, 2:27 PM (IST)

करवाचौथ का नाम आते ही दिमाग में सबसे पहला ख्याल पति की लम्बी उम्र के लिए किया जाने वाला व्रत आता है। पूरे देश में शादीशुदा महिलाएं अपने अखंड सुहाग के लिए आज करवा चौथ का व्रत रख रख रही हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं की भारत में एक जगह ऐसी भी है जहां की औरतें करवाचौथ का व्रत इसलिए नहीं करती की कहीं उनका सुहाग न उजड़ जाए।

जी हां, यह बात कोई मजाक नहीं बल्कि सच है। दरअसल हरियाणा के करनाल में यहां के तीन गांव में चौहान गोत्र के लोग रहते हैं। इनकी औरतों का मानना है की अगर कोई भी विवाहित स्त्री करवाचौथ का व्रत रखती है तो उसके पति की मौत हो सकती है। यहां की मान्यता के अनुसार, करवाचौथ का व्रत पति की लम्बी उम्र के लिए नहीं बल्कि उनकी मृत्यु का कारण बन जाती है।

600 साल पहले एक महिला ने दिया श्राप...

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

600 साल पहले एक महिला ने दिया श्राप...
कहा जाता है की आज से करीब 600 साल पहले की बात है जब एक सुहागन महिला ने इस गांव की चौहान गोत्र की महिलाओं को ये श्राप दिया था की अगर यहां की कोई भी स्त्री अपने पति की लम्बी उम्र के लिए करवाचौथ का व्रत रखेगी तो उसके पति की तत्काल मृत्यु हो जाएगी और उसे एक विधवा का जीवन व्यतीत करना पड़ेगा।

बहू नहीं, बेटियां रख सकती है व्रत...

ये भी पढ़ें - गौर से देखिए इन तस्वीरों को, नजर आएंगे अजीब चेहरे!

बहू नहीं, बेटियां रख सकती है व्रत...
यहां की औरतें जो की दूसरे गांव से ब्याह कर अपने पति के घर आती हैं वो ये करवाचौथ का व्रत नहीं रख सकती जबकि इन गावों की बेटियां जो विवाह कर दूसरे गावों में चली गई है वो अपने पति की सलामती के लिए करवाचौथ का व्रत रख सकती हैं। उनपर ये श्राप काम नहीं करता ये श्राप केवल उन स्त्रियों पर है जिनके पति इन गावों के निवासी हैं।

ये है पूरी कहानी...

ये भी पढ़ें - एक बाल के ब्रश से बना डाले कई रिकॉर्ड, अब यह है ख्वाहिश

ये है पूरी कहानी...
कहा जाता है की ये गांव गोंदर नामक व्यक्ति ने बसाया था इसी वजह से इन गांवो को गोंदर के नाम से ही जाना जाता है। आज से 600 वर्ष पूर्व यहां की स्त्रियां भी बड़ी धूम धाम से करवाचौथ मनाती थी। आज से 600 वर्ष पूर्व पड़ोस के गांव रहडा की एक लडक़ी की शादी गोंदर के एक चौहान गोत्र के लडक़े से हुई। करवाचौथ से एक दिन पहले वो बहुत खुश थी हो भी क्यों ना ये उसकी पहली करवाचौथ थी। वो भी करवाचौथ का व्रत करने के बाद अपने घर की बड़ी बुजुर्ग महिलाओं को करवा देना चाहती थी। लेकिन शायद होनी को कुछ और ही मंजूर था रात उसने सपने में देखा की उसकी पति की हत्या हो चुकी है और उसकी लाश गोंदर गांव के बाजरे के खेत में पड़ी हुई है।

ये देखते ही उसकी नींद खुल गई और वो रात को ही अपने ससुराल जाने की जिद करने लगी। उसके घरवाले उसे रात के वक्त ही गोंदर लेकर गए और उसके पति की तलाश की गई तो उसकी लाश बाजरे के खेत में मिली। इसके बाद उस औरत ने करवा किसी को नहीं दिया और अपने पति की लाश के साथ ही चिता पर बैठ गई।

साथ ही उसने ये श्राप भी दिया की जिस गांव के लोगों ने मेरे पहले करवाचौथ पर मेरे पति की हत्या की है उस गांव में कोई भी स्त्री करवाचौथ नहीं मन पाएगी। अगर किसी ने ऐसा करने की कोशिश भी की तो उसका सुहाग उजड़ जाएगा। इसी भय की वजह से आज भी यहां की महिलाएं करवाचौथ का व्रत नहीं रखती।

ये भी पढ़ें - मौत से सामना कराते हुए जिंदगी से रूबरू कराते सबसे खतरनाक रेलवे रूट्स