शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरी ने 121 गृहिणियों को बांटे निशुल्क गैस कनेक्शन

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 26 अक्टूबर 2018, 10:34 PM (IST)

धर्मशाला। शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार की ‘गृहिणी सुविधा योजना’ से महिलाओं द्वारा ईंधन के लिए उपयोग में लाई जाने वाली लकड़ी के संग्रह की आवश्यकता में कमी आएगी, अधिक से अधिक महिलाओं द्वारा गैस कनेक्शन के उपयोग से यह योजना पर्यावरण संरक्षण में भी सार्थक सिद्ध होगी। वे रिडकमार में निशुल्क गैस कनेक्शन वितरण समारोह में जनसभा को सम्बोधित कर रहीं थीं।
उन्होंने बोह, सल्ली, रूलेड़, कनोल व रिडकमार पंचायतों की 121 गृहिणियों को निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए। उन्होंने कहा कि दरिणी-भलेड़ 2 किलोमीटर सड़क के सुधारीकरण का कार्य प्रगति पर है और कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। इस निर्माण कार्य पर 82 लाख रुपए व्यय होंगे। उन्होंने कहा कि मछलान में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है, इससे बिजली की आपूर्ति में भी सुधार होगा।
जिला भाजपा के उपाध्यक्ष योगराज चड्डा ने कहा कि धारकंडी का विकास भाजपा की देन है और सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। जिसका लाभ आमजन को होगा। इस अवसर पर सल्ली के प्रधान अनिल महाजन ने इस इलाके में हुए विकास के लिए जयराम सरकार व शहरी विकास मंत्री का आभार जताया।
इस अवसर पर अधिवक्ता दीपक अवस्थी, प्रधान बोह त्रिशला, शांता कुमार, आशा देवी, रीना देवी, अधिशासी अभियंता रूमेल सिंह, नायब तहसीलदार दरिणी रजिन्द्र कुमार, राजीव महाजन, एसडीओ सुशील धीमान, अनीश ठाकुर, वन परिक्षेत्र अधिकारी सुरेश कुमार व अश्वनी चौधरी के अलावा धारकंडी क्षेत्र की पंचायतों के लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे