रोडवेज कर्मचारियों के समर्थन में उतरे अन्य सरकारी विभागों के कर्मचारी

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 26 अक्टूबर 2018, 4:11 PM (IST)

कैथल। हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल आज 11 वे दिन भी जारी रही। प्रदेश की जनता को यातायात की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सरकार और जिला प्रशासन ने नये भर्ती कर्मचारियों और ठेकेदार द्वारा उपलब्ध करवाए गए चालक , परिचालकों की सहायता से अनेको लम्बे रूट्स पर बसे चलवाने में कामयाबी हासिल की।

दूसरी और हड़ताली रोडवेज कर्मचारियों के समर्थन में अन्य सरकारी विभागों के कर्मचारी सडको पर उत्तर आये। कई सरकारी विभागों ने आज छुट्टी लेकर शहर में जोरदार जलूस निकला। सरकार विरोधी नारेबाजी करता हुआ कर्मचारियों का यह जलूस बस अड्डा के बाहर पंहुचा जहा जिला प्रशासन ने भारी बल तैनात किया हुआ था। पुलिस अधिकारियो ने बस अड्डा का एक गेट बंद करवा दिया और एक गेट से सरकारी और प्राइवेट बसे आती जाती रही। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने काफी देर तक बस अड्डा के बाहर नारेबाजी की और यूनियन नेताओं ने भाषणबाजी की।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने कहा कि हम किसी भी कीमंत पर हरियाणा रोडवेज का निजीकरण नहीं होने देंगे। कर्मचारी यूनियन नेता ईश्वर ढांडा , सतबीर गोयत , सुभाष रविश , सुरेश द्रविड़ और बलबीर सिंह ने कहा कि वे सरकार की तानाशाही को सहन नहीं करेंगे और हरियाणा रोडवेज का निजीकरण नहीं होने देंगे , उन्होंने कहा कि यदि आज सरकार हरियाणा रोडवेज का निजीकरण करने में कामयाब हो गई तो वह आने वाले दिनों में शिक्षा , स्वास्थय सहित अन्य विभागों का भी निजीकरण कर देगी , उन्होंने कहा कि हम हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों का ड़ट कर समर्थन देंगे।

अन्य फोटो के लिए देखें

उन्होंने कहा कि हम किसी भी कीमंत पर हरियाणा रोडवेज का निजीकरण नहीं होने देंगे। कर्मचारी यूनियन नेता ईश्वर ढांडा , सतबीर गोयत , सुभाष रविश , सुरेश द्रविड़ और बलबीर सिंह ने कहा कि वे सरकार की तानाशाही को सहन नहीं करेंगे और हरियाणा रोडवेज का निजीकरण नहीं होने देंगे , उन्होंने कहा कि यदि आज सरकार हरियाणा रोडवेज का निजीकरण करने में कामयाब हो गई तो वह आने वाले दिनों में शिक्षा , स्वास्थय सहित अन्य विभागों का भी निजीकरण कर देगी , उन्होंने कहा कि हम हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों का ड़ट कर समर्थन देंगे।