रेगिस्तान में कहां आया रेत का तूफान, यहां पढ़ें

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 26 अक्टूबर 2018, 1:10 PM (IST)

जैसलमेर । सम के धोरों के लिए मशहूर जैसलमेर में गुरुवार की रात सैलानियों के लिए किसी डरावने सपने से कम नहीं थी। आराम से रात गुजार रहे सैंकड़ों सैलानियों की एकाएक सांसे फूल गए, जब दस मिनट के तूफान ने सबको भयभीत कर दिया।
इस दस मिनट के तूफान के चलते सम के टैंड उड़ गए और सैलानियों ने इधर-उधर जाकर खुद को महफूज किया। फिर बाद में रिसोर्ट प्रबंधकों ने अस्थाई व्यवस्था करके सैलानियों को रूकवाया । करीब 50 रिसोर्ट के लगभग 150 से ज्यादा टैंट पूरी तरह से उड़ गए। स्थानीय रिसोर्ट व्यापारियों के मुताबिक करीब 3 करोड़ रुपये का नुकसान होने की संभावना है।

वहीं जिला प्रशासन का कहना है कि पहले इस तूफान का कोई अलर्ट नहीं था, लेकिन यह गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे