अंतिम गेंद पर हुआ मैच का फैसला, टीम इंडिया ने खेला 9वां टाई, देखें...

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 25 अक्टूबर 2018, 4:23 PM (IST)

नई दिल्ली। विशाखापट्टनम में बुधवार को भारत और वेस्टइंडीज मैच में दर्शकों का जबरदस्त मनोरंजन हुआ। पांच मैच की सीरीज का यह दूसरा वनडे टाई पर खत्म हुआ। भारत ने पहले बल्लेबाजी कर 50 ओवर में छह विकेट पर 321 रन बनाए।

मैन ऑफ द मैच कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 157 और अंबाति रायुडू ने 73 रन की पारी खेली। जवाब में वेस्टइंडीज ने भी 50 ओवर में सात विकेट पर 321 रन ही बनाए। विकेटकीपर शाई होप ने नाबाद 123 और शिमरोन हेतमायेर ने 94 रन का योगदान दिया।

उमेश यादव द्वारा डाली गई पारी की अंतिम गेंद पर होप ने चौका जमाकर मैच टाई करा दिया। यह वनडे इतिहास का कुल 37वां और भारत का 9वां टाई मुकाबला है। पहला टाई 11 फरवरी 1984 को मेलबोर्न में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था।

अब हम देखेंगे भारत ने इससे पहले कब-कब खेला टाई वनडे :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1

कब : 25 सितंबर 2018
कहां : दुबई
अफगानिस्तान : 50 ओवर में 252/8 रन
भारत : 49.5 ओवर में 252 रन
मैन ऑफ द मैच : मोहम्मद शहजाद (124 रन)

2

कब : 25 जनवरी 2014
कहां : ऑकलैंड
न्यूजीलैंड : 50 ओवर में 314 रन
भारत : 50 ओवर में 314/9 रन
मैन ऑफ द मैच : रवींद्र जडेजा (47/2 विकेट, नाबाद 66 रन)

3


कब : 14 फरवरी 2012
कहां : एडिलेड
श्रीलंका : 50 ओवर में 236/9 रन
भारत : 50 ओवर में 236/9 रन
मैन ऑफ द मैच : महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 58 रन)

4

कब : 11 सितंबर 2011
कहां : लॉड्र्स
भारत : 50 ओवर में 280/5 रन
इंग्लैंड : 48.5 ओवर में 270/8 रन
नतीजा : डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर टाई
मैन ऑफ द मैच : रवि बोपारा (96 रन), सुरेश रैना (84 रन)

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता

5

कब : 27 फरवरी 2011
कहां : बेंगलुरू
भारत : 49.5 ओवर में 338 रन
इंग्लैंड : 50 ओवर में 338/8 रन
मैन ऑफ द मैच : एंड्रयू स्ट्रॉस (158 रन)

6


कब : 27 जनवरी 1997
कहां : पर्ल
जिम्बाब्वे : 50 ओवर में 236/8 रन
भारत : 49.5 ओवर में 236 रन
मैन ऑफ द मैच : रोबिन सिंह (48 रन), एडो ब्रैंडेस (41/5 विकेट)

7


कब : 18 नवंंबर 1993
कहां : इंदौर
भारत : 50 ओवर में 248/5 रन
जिम्बाब्वे : 50 ओवर में 248 रन
मैन ऑफ द मैच : मनोज प्रभाकर (91 रन, 41/2 विकेट)

8


कब : 6 दिसंबर 1991
कहां : पर्थ
भारत : 47.4 ओवर में 126 रन
वेस्टइंडीज : 41 ओवर में 126 रन
मैन ऑफ द मैच : कर्टली एम्ब्रोस (9/2 विकेट, 17 रन)

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता