कांगड़ा में पटाखों की बिक्री के लिए स्थान चिन्हित

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 25 अक्टूबर 2018, 4:21 PM (IST)

कांगड़ा/धर्मशाला। दीवाली के दौरान उपमंडल प्रशासन द्वारा पटाखों की बिक्री के लिए स्थान चिन्हित किए गए हैं। कांगड़ा शहर में नगरपालिका मैदान और गगल में बहुउद्देशीय भवन के परिसर में पटाखे बेचे जा सकेंगे। उपमण्डलाधिकारी (नागरिक) कांगड़ा शशी पाल नेगी ने बताया कि चिन्हित स्थानों पर पटाखों की ब्रिक्री की अनुमति के लिए आवेदन किसी भी कार्य दिवस या 31 अक्टूबर, 2018 से पूर्व उपमंडल अधिकारी कांगड़ा के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि के बाद किसी भी प्रकार के आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि पटाखों की बिक्री के लिए चिन्हित स्थलों पर आगजनी इत्यादि जैसी किसी आपात स्थिति में काबू के लिए अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को समय रहते पूरे प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने अनुमति प्राप्त पटाखा विक्रेताओं से भी अपने स्तर पर बिक्री स्थलों पर सुरक्षा के प्रबंध करने का आग्रह किया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे