अच्छी शिक्षा और संस्कार देना ही डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूलों का एकमात्र लक्ष्य-संधू

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 24 अक्टूबर 2018, 11:29 PM (IST)

कुरुक्षेत्र । हरियाणा पुलिस महानिदेशक बीएस संधू ने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देना ही डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूलों का एकमात्र लक्ष्य है। इस लक्ष्य को जहन में रखते हुए ही पुलिस विभाग की तरफ से 22 स्कूलों को स्थापित किया गया है और इन सभी स्कूलों में बच्चों को अच्छी शिक्षा मुहैया करवाने के लिए अच्छे शिक्षक तथा तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। अहम पहलू यह है कि इन सभी स्कूलों को नम्बर एक स्कूल बनाने का टारगेट भी तय किया हुआ है।
डीजीपी बीएस संधू आज पुलिस लाईन परिसर में डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल कुरुक्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले डीजीपी बीएस संधू, अम्बाला रेंज के एडीजीपी डा. आरसी मिश्रा ने विधिवत रुप से हरियाणा पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 5 करोड़ 50 लाख की लागत से निर्मित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के नए भवन का उदघाटन किया और डीजीपी बीएस संधू, एडीजीपी डा. आरसी मिश्रा, उपायुक्त डा. एसएस फुलिया, पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र पाल सिंह, डीएवी संस्थान की क्षेत्रिय अधिकारी सुमन निझावन, मैनेजर डा. सुषमा आर्य, नोडल अधिकारी डा. विकास कोहली, स्कूल की प्रिंसीपल रेणू राघव, डीएवी स्कूल सेक्टर 3 की प्रिंसीपल गीतिका जसूजा ने दीपशिखा प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान डीजीपी ने डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के शिक्षा और अन्य गतिविधियों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे