इस लेडी कांस्टेबल के सुसाइड के बाद सामने आई लव स्टोरी, प्रेमी ASI गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 24 अक्टूबर 2018, 11:10 PM (IST)

सीकर। जिले के खाटूश्यामजी इलाके के गांव पुजारी का बास निवासी कांस्टेबल सुरमा जाट ने भीलवाड़ा के करेड़ा थाना परिसर खुदकुशी कर अपनी जान गंवा दी थी। जांच में सामने आया कि लेडी कांस्टेबल का थाने के ही ASI उपेंद्रसिंह से लव अफेयर चल रहा था। पुलिस ने इस खुदकुशी के लिए मजबूर करने का जिम्मेदार मानते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।

भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक डॉ रामेश्वर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया एएसआई की इसमें भूमिका मानी गई है। मृतका के मोबाइल की कॉल डिटेल की जांच करने पर एएसआई से ज्यादा संपर्क सामने आया है। एएसआई को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला माना जा रहा है। हालांकि एएसआई से इस मामले में गहनता से पूछताछ की जा रही है।

उधर, सुरमा का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव सीकर जिले खाटूश्यामजी इलाके के गांव पुजारी का बास में बुधवार को कर दिया गया। मालूम हो, मूलत: सीकर जिले की रहने वाली सुरमा जाट ने भीलवाड़ा जिले के करेड़ा थाना परिसर के पीछे क्वॉर्टर में सोमवार रात पंखे पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। ये महिला कांस्टेबल, डेढ़ माह पहले मां बनने वाली थी लेकिन गर्भपात होने के कारण वह छुट्‌टी पर चली गई थी। कुछ दिन पहले ही वह ड्यूटी पर लौटी थी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मंगलवार सुबह दस बजे मैस में खाना तैयार हो जाने के बावजूद सुरमा के नहीं आने पर पुलिसकर्मी उसे बुलाने के लिए गया। उसने आवाज दी। कमरे से आवाज नहीं आने पर उसने दरवाजा खोला तो फंदे पर सुरमा को झूलते देखकर उसके होश उड़ गए।

करेड़ा थानाधिकारी मोरपाल गुर्जर व अन्य स्टॉफ वहां पहुंचा। उच्चाधिकारियों को बताया गया। सहाड़ा से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरूण माच्या, उपखण्ड अधिकारी उम्मेदसिंह व आसींद पुलिस उपाधीक्षक रोहित मीणा वहां पहुंचे। इस मामले की जांच आसींद थाना प्रभारी को सौंपी गई थी। परिजनों ने इस मामले में पुलिस अधिकारियों से निष्पक्ष जांच की मांग की थी।

ये भी पढ़ें - नशीला पेय पिला कर पत्नी ने काट दिया पति का प्राइवेट पार्ट, इसलिए नाराज थी