राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह की तैयारियों पर हुई चर्चा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 23 अक्टूबर 2018, 11:16 PM (IST)

जयपुर। सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाए जाने की तैयारियों के संबंध में जिला कलेक्टर सिद्धार्त महाजन की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में बैठक हुई।

बैठक में जिला कलेक्टर महाजन ने जिला स्तरीय अधिकारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह के लिए संबंधित विभागों से समन्वय रखते हुए आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्होंने जयपुर नगर निगम, जयपुर विकास प्राधिकरण, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, जलदाय विभाग एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को समारोह के लिए अपने विभाग से संबंधित व्यवस्थाओं को समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में बताया गया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती दिवस राष्ट्रीय एकता दिवस पर रामनिवास बाग से गांधी सर्किल तक स्कूली छात्र-छात्राओं की रन फोर यूनिटी दौड़ का आयोजन सुबह 6 बजे से होगा। जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर सुबह 11 बजे माल्यार्पण तथा शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होगा। शाम 5 से 6 बजे तक छोटी चौपड़ से बड़ी चौपड़ तक आरएसी., पुलिस, एनसीसी, स्काउट-गाइड का मार्चपास्ट पुलिस एवं विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का बैण्ड वादन कार्यक्रम होगा। बैठक में पुलिस आयुक्त संजय अग्रवाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (तृतीय) अरविन्द सारस्वत के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे