जयपुर मेंं घर-घर जाकर दी जाएगी फोटोयुक्त वोटर स्लिप, कलक्टर ने दिए निर्देश

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 23 अक्टूबर 2018, 9:28 PM (IST)

जयपुर। आगामी 7 दिसम्बर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव के लिए जयपुर जिले में मतदाताओ को फोटो युक्त वोटर स्लिप तथा प्रत्येक परिवार को वोटर गाईड उपलब्ध कराई जायेगी। उक्त कार्य जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ के माध्यम से सम्पादित किया जायेगा।
जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्वार्थ महाजन ने मंगलवार को जयपुर। जिला कलक्ट्रेट में वीडियो कॉफ्रेन्स (वीसी) के माध्यम से तैयारियों की समीक्षा करते हुये सभी रिटर्निंग अधिकारियों (आरओ) को इस कार्य के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये।

महाजन ने वीसी में रिर्टर्निंग अधिकारियों को आदर्श मतदान केन्द्र और महिला बूथ से सम्बन्धित सभी आवश्यक तैयारियां समय पर सुनिश्चित करने तथा विधानसभा चुनाव से सम्बन्धित सभी प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं की मतदान केन्द्रों पर सुगमता के लिए मतदान के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए आरओ विकास अधिकारी, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी व निजी चिकित्सालयों की बैठक आयोजित करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन विभाग के स्तर से मांगी जाने वाली सूचनाओं का समय पर सम्प्रेषण करने के लिए आरओ अपने स्तर पर नियमित समीक्षा करें और आवश्यकतानुसार सम्बन्धित विभागो के अधिकारियों से समन्वय रखते हुये जरूरी कार्यवाही करें।
उन्होंने मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सुविधाओं के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश देते हुये कहा कि राजनैतिक दलों को विभिन्न प्रकरणों में अनुमति के लिए भारत निर्वाचन आयोग की गाईड लाईन्स का पूरी तरह पालन किया जाए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे