बरसात में खराब हुई सड़कों के काम में तेजी लाई जाएगी-सीएंम खट्‌टर

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 22 अक्टूबर 2018, 10:06 PM (IST)

चण्डीगढ। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिए हैं कि ऐसी सड़कें, विशेष रूप से जो बरसाती मौसम के दौरान क्षतिगस्त हो गई हैं, की मरम्मत करने के कार्य में तेजी लाई जाए और सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाया जाए। उन्होंने कहा कि वाहनों के भारी आवागमन के दृष्टिगत यातायात के सुचारू संचालन के लिए राज्य सड़कों को चौड़ा किया जाए। मनोहर लाल आज यहां सड़कों की मरम्मत के सम्बन्ध में आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों पर, विशेषकर बरसाती मौसम के दौरान क्षतिगस्त हुई सड़कों की मरम्मत या पैचवर्क को प्राथमिकता के आधार पर करवाने के मामले को केन्द्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के समक्ष रखने के भी निर्देश दिए। प्रदेश में सड़कों के निर्माण के कार्य में लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) विभाग, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, शहरी स्थानीय निकाय और हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम शामिल हैं। सड़कों की स्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की 3000 किलोमीटर की सभी छ: करम की सड़कों को मरम्मत के लिए लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) विभाग को हस्तांतरित करने पर विचार करने का एक प्रस्ताव भेजा जाए। लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) विभाग को हस्तांतरण से इन सड़कों के स्थाईत्व में और वृद्घि होगी, जो हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की कुल सड़कों का लगभग 23.8 प्रतिशत है। बोर्ड की प्रदेश में कुल 13021 किलोमीटर सड़कें हैं। उन्होंने मण्डल स्तर पर तीन अधिकारियों की एक समर्पित टीम गठित करने के भी निर्देश दिए जो सम्बन्धित मण्डलायुक्त के अधीन काम करेंगे। यह टीम सभी 13021 किलोमीटर की आद्योपांत सड़कों का निरीक्षण करेगी और इस सम्बन्ध में रिपोर्ट देगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे