संन्यास लेने से पहले यह मुकाम हासिल करना चाहते हैं रॉस टेलर

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 22 अक्टूबर 2018, 6:02 PM (IST)

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर का कहना है कि क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले वे अपने करियर में 100 टेस्ट मैच खेलना चाहते हैं। ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, 34 वर्षीय टेलर ने अपने करियर में कुल 85 टेस्ट मैच खेले हैं और वे वर्ष 2020 में सिडनी में अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेल सकते हैं।

उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में तीन टी20, तीन वनडे और तीन टेस्ट मैच की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम में शामिल किया गया है। टेलर ने कहा कि मैंने हमेशा कहा है कि मैं विश्व कप में खेलना चाहता हूं।

जाहिर तौर पर ऑस्ट्रेलिया में बॉक्सिंग टेस्ट मैच खेलना भी अच्छा है। मैं 100 टेस्ट भी खेलना चाहूंगा लेकिन इसे हासिल करने के लिए अभी लंबा सफर तय करना है। मुझे अपने शरीर को भी दुरुस्त रखना होगा और उम्मीद है कि मैं वहां पहुंचने में कामयाब हो पाऊंगा। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 31 अक्टूबर से सीरीज की शुरुआत होगी।

जगमोहन डालमिया सम्मेलन में व्याख्यान देगा यह स्टार क्रिकेटर

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कोलकाता। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ यहां दो नवंबर को होने वाले जगमोहन डालमिया वार्षिक सम्मेलन के दूसरे संस्करण में व्याखान देंगे। सूत्रों ने कहा कि यह सम्मेलन भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले पहले टी20 मैच से पूर्व आयोजित किया जाएगा।

यह कार्यक्रम बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के जुबली उत्सव (हीरो कप) के रजत जयंती कार्यक्रम की तैयारियों के लिए अहम होगा। सूत्रों ने आईएएनएस से कहा, ग्रीम स्मिथ का आगामी दो नवंबर को व्याख्यान देने का कार्यक्रम है। गौरतलब है कि 25 साल पहले 24 नवंबर 1993 को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दुधिया रोशनी में यहां पहली बार ईडन गार्डन्स में हीरो कप सेमीफाइनल मैच खेला गया था।

इसके बाद 27 नवंबर को फाइनल में भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर हीरो कप जीता था। आयोजनकर्ताओं ने पिछले साल भी जगमोहन डालमिया की याद में इस वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया था जिसमें भारत को पहला विश्वकप जिताने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव ने अपना व्याख्यान दिया था।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता