ग्रामीण कौशल योजना के तहत प्लेसमेंट संबंधी वर्कशॉप

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 21 अक्टूबर 2018, 8:29 PM (IST)

चंडीगढ़। राज्य में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (डी.डी.यू-जी.के.वाई) को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पंजाब कौशल विकास मिशन द्वारा 2 दिवसीय संयुक्त प्रशिक्षण वर्कशॉप का आयोजन करवाया गया। इसमें उक्त योजना के अंतर्गत दी जा रही प्लेसमेंट की सुविधा सम्बन्धी जांच और निगरानी जैसे मुद्दों को विचारा गया। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए पंजाब कौशल विकास मिशन के प्रवक्ता ने बताया कि इस वर्कशॉप को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रुरल डवलपमेंट, हैदराबाद (एन.आई.आर.डी एंड पी.आर) द्वारा पंजाब और हरियाणा के लिए आयोजत किया गया था।





ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस दौरान डायरेक्टर (एम एंड ई), एन.आई.आर.डी एंड पी.आर, शंकर दत्त ने पंजाब और हरियाणा की कौशल विकास मिशन की टीम को संबोधन किया, जिसके अंतर्गत उनकी माहिर टीमों द्वारा प्लेसमेंट की प्रक्रिया और लाभार्थियों सम्बन्धी निगरानी रखने जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई।

ये भी पढ़ें - आपके हाथ में पैसा नहीं रूकता, तो इसे जरूर पढ़े