अमृतसर हादसे की जांच एडीजीपी सहोता करेंगे : डीजीपी अरोड़ा

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 21 अक्टूबर 2018, 8:22 PM (IST)

चंडीगढ़/जालंधर। राज्य के पुलिस प्रमुख सुरेश अरोड़ा ने रविवार को कहा कि अमृतसर रेल हादसे की आपराधिक जि़म्मेदारी तय करने के लिए ए.डी.जी.पी. (रेलवे) इकबाल प्रीत सिंह सहोता को जांच सौंपी गई है।
यहां 59वें पुलिस यादगारी दिवस परेड के दौरान पत्रकारों के साथ बात करते हुए डी.जी.पी. ने कहा कि किसी न किसी तरफ से तो लापरवाही हुई है और इसकी जि़म्मेदारी तय करने के लिए जांच के हुक्म दिए गए हैं। अरोड़ा ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और दिल दहला देने वाली घटना है, जिस कारण पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने जालंधर के डिविजनल कमिश्नर बी. पुरुषार्थ को इसकी जांच करने के हुक्म दिए हैं, जो चार हफ्तों में जांच रिपोर्ट सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि सहोता निजी तौर पर जांच करेंगे, जिससे इस घटना के लिए जि़म्मेदारी व्यक्तियों को कानून के कटघरे में खड़ा किए जाने को यकीनी बनाया जा सके।
एक अन्य सवाल के जवाब में डी.जी.पी. ने कहा कि नौजवानों को गुमराह करने के लिए सोशल मीडिया पर की जा रही भद्दी कोशिशों के प्रति सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि साल 1984-1994 के काले दौर के दौरान भी ऐसी ही चालें चली गई थीं, परन्तु नौजवानों को ऐसे यत्नों से दूर रहना चाहिए। डी.जी.पी. ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा आतंकवाद के विरुद्ध लड़ते हुए शहीद होने वाले अफसरों की विशेष परिवार पेंशन बहाल करने के फैसले की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि साल 2014 में पेंशन में लगे कट के बजाय परिवारों को लाल कार्ड की सुविधा सहित पूरी पेंशन मिलेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस अपने महान नायकों के प्रति हमेशा ऋणी रहेगी, जिनके बहादुरी भरे कारनामों ने पंजाब फोर्स की शान बढ़ाई। इस दौरान डी.जी.पी. ने शहीदों को श्रद्धा के फूल भेंट किए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे