J&K : सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड में 3 आतंकी ढेर, 7 नागरिकों की मौत

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 21 अक्टूबर 2018, 8:17 PM (IST)

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर हो गए और इसके बाद वहां हुए एक विस्फोट में 7 नागरिकों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के लारू इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद वहां घेरा डाला और तलाश अभियान शुरू किया था। अधिकारी ने बताया कि जब सुरक्षा बल तलाश अभियान चला रहे थे, तभी आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलाई जिसके बाद हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए।

आतंकवादियों और उनके संगठनों की पहचान की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ खत्म होने के फौरन बाद कई नागरिक मुठभेड़ स्थल पर पहुंच गए, जहां एक विस्फोट में 7 नागरिकों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि विस्फोटकों को ढूंढे जाने तक नागरिकों से वहां नहीं जाने का अनुरोध किया गया था। इसके बावजूद भी नागरिक वहां पहुंच गए, तभी कुछ विस्फोटकों में विस्फोट हो गया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया जहां उनमें से 5 की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि विस्फोट में कुल 7 नागरिकों की मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि इलाके में युवकों के समूह और सुरक्षा बलों के बीच झड़पें शुरू हो गई और आखिरी रिपोर्ट मिलने तक यह जारी थी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस को प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए कुछ बल प्रयोग करना पड़ा और करीब दो दर्जन लोग झड़पों में घायल हो गए। राज्यपाल के सलाहकार के. विजय कुमार और डीजीपी दिलबाग सिंह ने भी नागरिकों की मौत पर दुख जताया।

घाटी में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन ऑल आउट...

सुरक्षाबल आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑल आउट चला रहे हैं, जिससे आतंकी बौखलाए हुए हैं। 2018 में अब तक 183 आतंकी ढेर किए जा चुके हैं, वहीं गए साल 2017 में 213 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था। आतंकियों से लोहा लेते हुए 2018 में अबतक 97 सुरक्षाकर्मी शहीद हो चुके हैं। वहीं 2017 में 80 सुरक्षाकर्मियों ने देश के लिए अपना बलिदान दे दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे