नमी बरकरार रखने और स्किन को ड्राई होने से बचाने के लिए...

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 21 अक्टूबर 2018, 6:40 PM (IST)

खूबसूरती का कायल तो हर दिल होता है, ऎसे में अगर कुछ छोटी-छोटी बातों और बेसिक चीजों का ख्याल रखा जाए, तो आपके लिए भी सुंदरता बने रहना मुश्किल नहीं होगा। कैसे तो आइये जानते हैं-

हम सारा शरीर खुद ब-खुद समय व मौसम को देखते हुए बदलाव की डिमांड करता है। ऎसे में मौसम को देखते हुए अपने ब्यूटी रूटीन को प्लान करें, जैसे सर्दियों में ज्यादा मॉइश्चराइजिंग क्रीम व लोशन्स अपनी ब्यूटी लिस्ट में शामिल कर लें।

नहाने के बाद फौरन बाद या अगर कभी बीच व पूल पर भी गई हों, तब भी पानी से बाहर निकलते ही स्किन पर कोई मॉइचराइजिंग क्रीम या लोशन जरूर लगाएं, क्योंकि पानी से स्किन के नेचुरल ऑयल धुल जाते हैं। ऎसे में नमी बरकरार रखने और स्किन को ड्राई होने से बचाने के लिए क्रीम लगाना बेहद जरूरी है।

कंडीशनर को बालों की जडों में अप्लाई न करें, बेहतर होगा कि आप बालों के सिरों पर हैवी मॉइश्चराइजिंग क्रीम लगाएं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अगर आप रोजाना अपने पैरों की नियमित देखभाल करेंगी, तो पार्लर में जाकर पेडिक्योर की जरूरत नहीं पडेगी। रोजाना नहाते समय एडियों को स्क्रब करें और नहाने के बाद पैरों पर मॉइश्चराइजिंग क्रीम अप्लाईर करें।

ये भी पढ़ें - जब हो किसी के प्यार में..तो भूल कर भी ना करें ये गलतियां...