पुलिस शहीद दिवस पर शहीदों को किया नमन

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 21 अक्टूबर 2018, 6:31 PM (IST)

कोटा। पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन कोटा शहर में रविवार को शोक परेड़ का आयोजन किया गया। पुलिस महानिरीक्षक कोटा रेंज आनन्द श्रीवास्तव ने परेड का निरीक्षण कर शहीद वीर सपूतों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
परेड के बाद शहीदों के सम्मान में तीन राउंड गोलियां चलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि अक्टूबर 1959 में लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र में भारतीय पुलिस के जवानों ने मातृभूमि की रक्षार्थ अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे। तभी से प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस शहीद दिवस का आयोजन किया जाता है। उन्होंने इस अवसर पर भारतीय पुलिस के विभिन्न राज्यों व केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों के उन वीर सपूतों की सूची का पठन कर उन्हें नमन किया।

उन्होंने बताया कि पिछले एक वर्ष में देश में 417 पुलिस के अधिकारी एवं जवानों ने कर्त्तव्य पालन करते हुए अपने प्राणों की आहूति दी है, उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शहर दीपक भार्गव, ग्रामीण डॉ. राजीव पचार, इंटेलिजेंस आदर्श सिद्ध, कमांडेट आरएसी राहुल कोटकिय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय उमेश ओझा, शहर राजेश मील, ग्रामीण गोपाल सिंह कानावत, सभी पुलिस उपाधीक्षक, सभी पुलिस निरीक्षक, उपनिरीक्षक एवं अन्य पुलिस अधिकारी, सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी व बड़ी संख्या में पुलिस जवानों ने पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद वीर सपूतों को नमन कर श्रद्धांजलि दी।

अधिकारियों से लेकर जवानों ने किया रक्तदान


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय उमेश ओझा ने बताया कि शहीद दिवस के अवसर पर पुलिस अधिकारियों एवं जवानों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। इसमें 283 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान करने वालों में आईजी आनन्द श्रीवास्तव, जिला कलेक्टर गौरव गोयल, पुलिस अधीक्षक शहर दीपक भार्गव, ग्रामीण डॉ. राजीव पचार, सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उपाधीक्षक, प्रशिक्षु पुलिस अधिकारी, पुलिस अधिकारियों के परिजन एवं आमजन ने स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया।

ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम