टेस्ला ने मिड रेंज बैटरी के साथ नया 'मॉडल 3' उतारा

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 21 अक्टूबर 2018, 3:36 PM (IST)

सैन फ्रांसिस्को। इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला ने 'मॉडल 3' के नए संस्करण की घोषणा की है, जिसकी कीमत नई मिड-रेंज बैटरी पैक के साथ और प्रोत्साहन के बिना 45,000 डॉलर है।

इलेक्ट्रेक ने गुरुवार की रिपोर्ट में कहा कि इस नए संस्करण की कंपनी ने कभी घोषणा नहीं थी और इसे उतारना थोड़ा आश्चर्यजनक है और यह 'मॉडल 3' की समूची कीमत संरचना को बदल कर रख देनेवाला है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क ने ट्विटर पर लिखा, "कैलिफोर्निया में संघीय और प्रान्तीय कर छूट के बाद इसकी कीमत 31,000 रुपये होगी।"

ये भी पढ़ें - ऐसे मिनटों में हैक कर सकते हैं Wi-Fi का पासवर्ड

वहीं, टेस्ला के 'मॉडल 3' के बेस मॉडल की कई लोगों ने बुकिंग कराई है और वे उसकी डिलिवरी का इंतजार कर रहे हैं।

लेकिन टेस्ला ने बेस मॉडल को बाजार में उतारने के बजाए एक नया मॉडल लांच कर दिया है। टेस्ला के 'मॉडल 3' के बेस मॉडल की कीमत स्टैंडर्ड बैटरी के साथ 35,000 डॉलर रखी गई है।

ये भी पढ़ें - वाट्सएप, फेसबुक की लत से ये हैं नुकसान