पहला वनडे : भारत लगा को दूसरा झटका, रोहित ने संभाली पारी

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 21 अक्टूबर 2018, 1:26 PM (IST)

गुवाहाटी। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने रविवार को बर्सपारा क्रिकेट स्टेडियम में पांच मैच की सीरीज के पहले वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। अंतिम समाचार मिलने तक 323 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया के 38 ओवर में 290/2 रन हो गए थे। कप्तान विराट कोहली (140) शिखर धवन (4) पैवेलियन लौट गए।

इससे पहले वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 322/8 रन बनाए। शिमरोन हेतमायेर ने शतक (106) और कीरेन पॉवेल (51) ने अर्धशतक जमाया। युजवेंद्र चहल ने 3, मोहम्मद शमी व रवींद्र जडेजा ने 2-2 और खलील अहमद ने 1 विकेट लिया।

इस मैच के जरिए युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत ने वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्हें दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने पदार्पण कैप दी। इसके साथ ही गुवाहाटी के बर्सपारा क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार वनडे मैच का आयोजन हो रहा है। इसका उद्घाटन पिछले साल अक्टूबर में हुआ था।

पिछले साल इस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच एक टी20 मैच खेला गया था। वेस्टइंडीज की ओर से इस मैच में ओशाने थॉमस और चंद्रपाल हेमराज ने वनडे प्रारूप में डेब्यू किया। हेमराज सलामी बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतरे।

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाति रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, खलील अहमद, युजवेंद्र चहल।

वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), कीरेन पॉवेल, चंद्रपाल हेमराज, शाई होप (विकेटकीपर), शिमरोन हेतमायेर, मार्लन सैमुअल्स, रोवमैन पॉवेल, एश्ले नर्स, देवेंद्र बिशू, केमार रोच, ओशाने थॉमस।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे