रेल ट्रेक से हटाए गए प्रदर्शनकारी, पुलिस पर फूटा गुस्सा, किया पथराव

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 21 अक्टूबर 2018, 12:56 PM (IST)

अमृतसर। अमृतसर के जोड़ा फाटक इलाके में रविवार को प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों के ऊपर पत्थर फेंक गए हैं। इसमें एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गया है। प्रर्दशनकारी रेल ट्रेक के पास खडे होकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रही है। साथ ही दशहरे के दिन हुई रेल हादसे में मारे गए लोगों के पक्ष में इस घटना जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। साथ ही मरने वाले लोगों को परिवारजन को सरकारी नौकरी लगाने की मांग लगातार कर रहे हैं। पुलिस वहां पर रेलवे ट्रेक खाली करवानी गई है।

अमृतसर के जोड़ा फाटक इलाके के पास गुस्साए लोगों ने दशहरे के जश्न के दौरान तेज रफ्तार रेल से कुचले जाने वाले 59 लोगों के परिवारों के प्रति पंजाब सरकार और रेलवे की उदासीनता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए यातायात बाधित किया। एक मृतक की मां ने कहा कि सरकार हमारे लिए चिंतित नहीं है, जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को खोया है। सरकार को हमें नौकरियां देनी चाहिए क्योंकि हमारे परिवारों के मुखिया की घटना में मौत हो गई है।

रेल हादसे में मृतकों के परिवार के सदस्यों ने कहा कि पंजाब कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों से मिलने की जहमत तक नहीं उठाई। कैबिनेट मंत्री और उनकी पत्नी शुक्रवार शाम को दशहरा समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे।

स्थानीय निवासी प्रदीप शर्मा ने कहा कि यह लोग (राजनेता) केवल समारोह में या फिर वोट मांगने आते हैं। कोई भी दुख और जरूरत की घड़ी में हमारे साथ नहीं आता है। पंजाब सरकार ने शनिवार को रेल हादसे में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए थे। रेलवे ने कहा कि वह इस घटना के लिए जिम्मेदार नहीं है।

इसी बीच पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झडप हो गई है। इसी बीच लोगों की भीड ने पुलिसकर्मियों के ऊपर पत्थर फेंकना प्रारंभ कर दिया है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आपको बताते जाए कि पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार शाम हुए भीषण हादसे ने पूरे देश का दिल हिला कर रख दिया। रावण दहन देख रहे तेज रफ्तार ट्रेन पठानकोट- अमृतसर डीएमयू ट्रेन की चपेट में आने से हुई दुघर्टना में मरने वालों की संख्या 59 हो गई थी।

ये भी पढ़ें - इस लडकी का हर कोई हुआ दीवाना, जानें...