घाटी में भी कई जगह खिला कमल, लद्दाख में कांग्रेस को कामयाबी

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 20 अक्टूबर 2018, 6:30 PM (IST)

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के निकाय चुनावों में लद्दाख में बीजेपी को करारी हार मिली है, जबकि जम्मू में मेयर बीजेपी का बनेगा। कश्मीर घाटी से भी बीजेपी के लिए अच्छी खबर है।

बीजेपी को इस बार जम्मू-कश्मीर के स्थानीय निकाय चुनाव में घाटी में अप्रत्याशित जीत मिली है। बीजेपी ने दक्षिण कश्मीर के चार जिलों में क्लीन स्वीप किया है। कश्मीर के आतंक प्रभावित पुलवामा, कुलगाम, शोपियां और अनंतनाग में बीजेपी ने निकाय सीट पर जीत दर्ज की है।

शनिवार को घोषित किए जा रहे निकाय चुनाव परिणाम में बीजेपी ने शोपियां के 12 वार्डों में विजय पाई है, जबकि 5 वार्डों में नामांकन नहीं होने से किसी प्रत्याशी का चयन नहीं हो सका है। इसके अलावा काजीगुंड नगर निकाय के चुनाव में बीजेपी ने 7 में से 4 सीट हथियाकर बहुमत हासिल किया है। पहलगाम नगर निकाय की 13 में से 7 सीटों पर बीजेपी का कब्जा हुआ है। पहलगाम की शेष 6 सीटों पर कोई नामांकन नहीं होने से यहां चुनाव नहीं हो सके हैं।

कांग्रेस को मिलीं सीटें

दक्षिण कश्मीर और मध्य कश्मीर के कई वार्डों में कांग्रेस ने जीत हासिल की है। अनंतनाग के डोरू में निकाय की 17 में से 14 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली है। यहां निकाय की दो सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया है, जबकि एक अन्य सीट पर नामांकन नहीं होने से प्रत्याशी का चयन नहीं हो सका। डोरू के जिस इलाके में कांग्रेस को जीत मिली है, उसे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गुलाम अहमद मीर का प्रभाव क्षेत्र माना जाता है। बड़गाम की 13 निकाय सीटों में कांग्रेस को 6 और बीजेपी को चार सीटें मिली हैं।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में इस बार 13 वर्ष बाद स्थानीय निकाय चुनाव संपन्न हुए हैं। चार चरणों में हुए चुनाव के लिए आखिरी चरण की वोटिंग 16 अक्टूबर को कराई गई थी। घाटी में सिर्फ 4.2 फीसदी लोगों ने वोट डाले थे। इससे पूर्व 8 अक्टूबर को पहले चरण में 83 वार्डों के लिए 8.3 प्रतिशत मतदान हुआ। 10 अक्टूबर को दूसरे चरण में 3.4 प्रतिशत और 13 अक्टूबर को तीसरे चरण के नगर निकाय चुनाव में भी महज 3.49 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।

ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम