अमृतसर हादसा : मंत्री नवजोत कौर ने दी सफाई, विपक्षी बना रहे हैं मुद्दा

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 20 अक्टूबर 2018, 4:39 PM (IST)

अमृतसर। रावण दहन के दौरान हुए हादसे के लिए भाजपा और अकाली दल लगातार मंत्री नवजोत कौर को निशाने पर ले रखा है। क्योंकि उस रावन दहन के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मंत्री नवजोत कौर थी। इस दौरान नवजोत कौर का यह बयान सामने आ है कि उन्होंने कहा कि लोगों से कई बार धोबी घाट ग्राउंड के भीतर आने की अपील की थी। ग्राउंड कुर्सियां खाली पडी हुई थी। पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल अमृतसर घटना स्थल पर पहुंचकर कहा कि यह बहुत बडी लापरवाही है। घटना के जिम्मेदार व्यक्तियों पर एक कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। यह बडे पैमाने पर हुआ एक नरसंहार है।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

शुक्रवार रात जब देश दशहरा त्योहार मना रहा था । इसी दौरान अमृतसर में मौत का कहर टूट गया। अमृतसर और मनावला के बीच फाटक नंबर 27 के पास रावण दहन देखने के लिए भीड़ रेलवे ट्रैक पर खड़ी थी। इसी दौरान ट्रेन तेज रफ्तार से गुजरी और 61 लोगों जिंदगी को उडा ले गई।
आपको बताते जाए कि पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार शाम हुए भीषण हादसे ने पूरे देश का दिल हिल कर रख दिया। रावण दहन देख रहे तेज रफ्तार ट्रेन पठानकोट- अमृतसर डीएमयू ट्रेन की चपेट में आने से हुई दुघर्टना में मरने वालों की संख्या 61 हो गई है। इस हादसे में 80 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती। इस घटना के बाद पंजाब सरकार ने आज राजकीय शोक घोषित कर दिया है। दिल्ली से अमृतसर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी इसमें रेलवे के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंंचेंगे। ट्रेन के डाईवर ने कहा कि ग्राउंड में रावन जल रहा था। काफी धुआं था, कुछ दिखाई नहीं दिया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अमृतसर रेल हादसे के लिए दुख और शोक जताया है।

ये भी पढ़ें - इस लडकी का हर कोई हुआ दीवाना, जानें...