पंजाब सरकार ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश , चार हफ्ते में रिपोर्ट मांगी

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 20 अक्टूबर 2018, 12:02 PM (IST)

अमृतसर । पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अमृतसर ट्रेन हादसे में घायल हुए मरीजों से अमनदीप हॉस्पिटल जाकर मुलाकात की। आपको बता दे कि दशहरे के दिन ट्रेन की चपेट में आने से 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और 100 से ज्यादा घायल हो गए थे। घायलों को विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने घायलों से मुलाकात करके हालचाल पूछा और डॉक्टरों को उचित दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा है कि हमने इस घटना के लिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं। चार हफ्ते में रिपोर्ट मांगी है । उसके बाद कार्रवाई करेंगे।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इससे पहले सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अमृतसर एयरपोर्ट पर ही अमृतसर ट्रेन हादसे पर स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों से रिपोर्ट ली । सीएम ने अधिकारियों को घायलों और अन्य पीड़ितों को उचित सहायता पहुंचाने के निर्देश भी दिए।


यह भी पढ़े : आपके हाथ में पैसा नहीं रूकता, तो इसे जरूर पढ़े