अमृतसर ट्रेन हादसा : सिद्धू ने कहा, इस घटना पर राजनीति करना शर्मनाक

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 20 अक्टूबर 2018, 08:55 AM (IST)

अमृतसर। अब तय करना है कि अमृतसर ट्रेन हादसे के लिए कौन जिम्मेदार होंगे। इस घटना के लिए पंजाब सरकार ने जांच करवाने के लिए कहा है। इस घटना के लिए स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। रावन दहन कार्यक्रम के दौरान हुए रेल हादसे के लिए कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू पर भी सवाल लगातार उठाए जा रहे हैं। लोगों ने दावा किया है कि कौर हादसे के समय मौके पर मौजूद थी। सवाल यह भी उठाए जा रहे हैं कि प्रशासन ने कार्यक्रम की इजाजत प्रशासन ने नहीं दी। इसके बावजूद भी इस कार्यक्रम में मंत्री नवजोत कौर सिद्धू क्यों पहुंची?

इस पर नवजोत कौर ने लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि वे इस घटना के समय मौजूद नहीं थी। रावण दहन के बाद मैं मौके से लौट आई थी। इसके बाद ये हादसा हुआ है। इस घटना पर लोग राजनीति कर रहे हैं, यह शर्मनाक है। हादसे के तुरंत बाद वे अस्पताल पहुंच गई, जहां उन्होंने घायलों कुशलक्षेम पूछी। उनके पति नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि हादसे पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। यह बात उन्होंने अस्पताल जाकर पीडि़तों सी मुलाकात के दौरान कही।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


दिल्ली से अमृतसर शनिवार सुबह पहुंचे पंजाब सरकार में मंत्री सिद्धू ने बताया कि यह हादसा दुखद है, असहनीय है। यह कोई राजनीतिक रोटियां सेकने का मामला नहीं है। ऊंगलियां उठाने का मामला नहीं है। यह समय बोझ को बांटने का है।

आपको बताते जाए कि अमृतसर के निकट शुक्रवार शाम को रावण दहन देखने के लिए रेल पटरियों पर खड़े लोगों को तेजी से आ रही ट्रेन ने कुचल दिया। इस हादसे में 61 लोगों ने दम तोड दिया और 80 से ज्यादा घायल हो गए हैं।

ये भी पढ़ें - इस लडकी का हर कोई हुआ दीवाना, जानें...