युवा चेहरों को मिलेगा मौका, और सामाजिक समीकरणों का भी रखेंगे ध्यान

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 18 अक्टूबर 2018, 5:57 PM (IST)

जयपुर । भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने कहा है कि इस विधानसभा चुनाव में पार्टी नए युवा चेहरों को अधिक से अधिक मौका देगी, वहीं जो भाजपा के नेता 75 साल से ऊपर हैं, लेकिन बीमार या अस्वस्थ रहते हैं, उन्हें टिकट नहीं दिया जाएगा।

भाजपा मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में सैनी ने साफ किया कि अगर कोई भाजपा विधायक 75 वर्ष से अधिक उम्र का है, लेकिन सक्रिय है, उन्हें मौका जरूर मिलेगा। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि भले ही अभी मीडिया में यह खबरें आ रही है कि भाजपा 100 से ज्यादा मौजूदा विधायकों के टिकट काट सकती है, लेकिन टिकटों के बारे में पार्टी का संसदीय बोर्ड ही फैसला करेगा। किस विधायक को रिपीट करना है किस को नहीं।

विभिन्न समाजों के जरिये टिकटों की दावेदारी के सवाल पर सैनी ने कहा कि योग्य व्यक्ति को ही पार्टी टिकट देगी, लेकिन यह जरूर है कि हर विधानसभा क्षेत्र के सामाजिक समीकरण भी देखे जाएंगे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि अब 20 से 22 अक्टूबर तक जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग की विधानसभा क्षेत्र की सीटों को लेकर रायशुमारी की जाएगी। इसके बाद ही भाजपा प्रत्याशियों की सूची जारी होगी।

मानवेंद्र सिंह के कांग्रेस में और रामपाल जाट के आप पार्टी में शामिल होने के सवाल पर सैनी ने कहा कि इन दोनों नेताओं के जाने से पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इसका मतलब यह भी नहीं निकाला जाना चाहिए कि भाजपा से राजपूत या जाट लोग नाराज है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र हर किसी को अपनी बात कहने का अधिकार है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे