नवरात्र के पावन अवसर पर 101 कन्याओं को कराया भोजन

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 18 अक्टूबर 2018, 4:04 PM (IST)

बूंदी। जिलेभर में नवमी के मौके पर घर-घर में कुल देवी की पूजा-अर्चना की गई। माता के मंदिरों में भी महा आरती के साथ विशेष पूजा-अर्चना हुई। विभिन्न संगठनों की ओर से मंदिरों में कन्याओं को भोजन कराया गया। शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर अष्टमी के दिन शहर के वार्ड 4 में अष्टमी पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया गया । इस दौरान 101 कन्याओं को भोजन कराया गया। पार्षद रमेश हाड़ा ने सभी कन्याओं के कुमकुम का तिलक लगाकर उपहार देकर आशीर्वाद लिया। वार्ड 4 में पिछले 9 दिनों से मां दुर्गा का कार्यक्रम चल रहा है। 19 अक्टूबर को माताजी का विसर्जन कार्यक्रम भी होगा। इस दौरान महावीर खंगार, नवीन यादव, विष्णु राठौड़, ओम जांगिड़, राजू राठौड़, महावीर मीणा सहित मोहल्ले वासी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे